#Changethegame | जिमनास्ट सनसनी प्रियंका दासगुप्ता 4 गोल्ड जीत कर सुर्खियों में छा गईं

प्रियंका दास गुप्ता

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma/BBC

इमेज कैप्शन, प्रियंका दास गुप्ता ने जीते चार गोल्ड मेडल
    • Author, दिलीप कुमार शर्मा
    • पदनाम, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

16 साल की प्रियंका दासगुप्ता ने 'खेलो इंडिया- यूथ गेम्स' में चार गोल्ड जीतकर एक चैंपियन एथलीट के रूप में उभरी हैं.

असम के गुवाहाटी में आयोजित 'खेलो इंडिया- यूथ गेम्स' के तीसरे संस्करण के दौरान अंडर 17 वर्ग में चार गोल्ड जीतने वाली प्रियंका दासगुप्ता त्रिपुरा राज्य से हैं. त्रिपुरा की ओलंपिक जिमनास्ट दीपा कर्माकर पहले से ही पूरे देश में अपने जिमनास्टिक के लिए मशहूर हैं. दीपा की तरह ही प्रियंका को जिमनास्टिक की कोचिंग, गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्नानित कोच विशेश्वर नंदी ही दे रहे हैं.

10 जनवरी से शुरू हुए 'खेलो इंडिया- यूथ गेम्स' में प्रियंका के अलावा अब तक त्रिपुरा से किसी भी खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है.

प्रियंका दास गुप्ता

इमेज स्रोत, Khelo India

माँ को दिया सफलता का श्रेय

प्रियंका अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी पहली कोच सोमा नंदी, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कोच विशेश्वर नंदी और खासतौर पर अपनी माँ को देती हैं.

गुवाहाटी के भोगेश्वरी फुकनानी इंडोर स्टेडियम में बीबीसी से बातचीत में प्रियंका ने कहा, "बचपन की शरारत और उछल-कूद के कारण मम्मी ने स्पोर्ट्स में भेजने की बात सोची थी."

दीपा कर्माकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दीपा कर्माकर ओलंपिक गेम्स में खेलने की योग्यता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं

ओलंपिक में खेलना लक्ष्य

"इसके बाद मम्मी ने जिमनास्टिक सीखने के लिए मुझे अकैडमी में भर्ती करा दिया. अब मैं एक अच्छी जिमनास्ट के तौर पर आगे बढ़ना चाहती हूं. इसके लिए मैं रोजाना छह से 7 घंटे ट्रेनिंग (अभ्यास) करती हूं. मेरा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में खेलना है और मेडल लाना है. इसके बाद मुझे धीरे-धीरे ओलंपिक में जाना है."

दीपा कर्माकर से प्रेरणा लेने के सवाल पर प्रियंका कहती है, "जिमनास्टिक को लेकर दीपा दीदी का जो समर्पण है, वो जिस कदर जिम में मेहनत करती हैं वो हम सभी के लिए एक प्रेरणा है."

"मेरे कोई भाई-बहन नहीं हैं. इसलिए दीदी ही मेरी सबकुछ है. दीदी मेरी आदर्श हैं. 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में गोल्ड मेडल जीतने की पहली बधाई दीदी ने दी जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं बहुत खुश हूं कि मेरे कोच द्रोणाचार्य अवार्डी नंदी सर ने मुझे बधाई दी."

'पापा टैक्सी चलाते हैं'

घर के माहौल और माता-पिता के सपोर्ट को लेकर प्रियंका कहती है, "हमारे परिवार में लड़की या लड़का को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं है. मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया है जिसकी बदौलत मैं लगातार अपने खेल को बेहतर कर पा रही हूं."

वह बताती हैं, "मैं ग़रीब परिवार से हूं. मेरे पिता टैक्सी चलाते हैं. पापा बहुत मेहनत करते हैं. कई बार सुबह पांच बजे ही घर से निकल जाते हैं और देर रात घर लौटते हैं. मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिल पाता क्योंकि जब तक वो लौटते हैं, मैं सो जाती हूं."

"मुझे इस खेल में अपना लक्ष्य पता है. मैं आगे बहुत मेहनत करना चाहती हूं. साथ ही मैं अपनी पढ़ाई को भी जारी रखना चाहती हूं ताकि कोई मेरे पापा से यह न कहें कि खेल के कारण मेरी पढ़ाई ख़राब हो गई."

प्रियंका दास गुप्ता

इमेज स्रोत, Khelo India

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका कहती हैं, "मेरे कोच नंदी सर जितने घंटे प्रैक्टिस करने को कहेंगे मैं करूंगी. सर हमेशा एक बात कहते हैं कि तुम एक एलिमेंट को एक हज़ार बार प्रैक्टिस करोगी तो वो परफेक्ट हो जाएगा."

"मैंने खेलो इंडिया की जिन चार प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीते हैं उनको मैंने सैकड़ों बार प्रैक्टिस किया है. कोई नया एलिमेंट जब सीखते हैं तो दिमाग में चोट लगने का थोड़ा डर रहता है. लेकिन नंदी सर की वजह से सब आसान हो जाता है. पिछले साल खेलो इंडिया में मुझे तीन सिल्वर मेडल मिले थे और उस समय मैंने तय किया था कि पूरी मेहनत के साथ इस साल गोल्ड जीतना है."

प्रियंका दास गुप्ता

इमेज स्रोत, Dilip Kumar/BBC

इमेज कैप्शन, प्रियंका दास गुप्ता त्रिपुरा सरकार के खेल विभाग के अधिकारियों के साथ

विराट की फैन हैं प्रियंका

जिमनास्टिक के अलावा प्रियंका को क्रिकेट देखना अच्छा लगता है.

वो कहती हैं, "मैं अंतरराष्ट्रीय जिमनास्ट के वीडियो ही देखती हूं. लेकिन मुझे विराट कोहली बहुत अच्छे लगते है. जब विराट बैटिंग करने आते हैं तो मैं बहुत चीयर करती हूं. दीपा दीदी ने जब रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था उस समय सचिन तेंदुलकर सर ने उन्हें बधाई दी थी और तारीफ़ की थी. यह बड़ी बात है."

जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या वे ये चाहती हैं कि विराट कोहली भी उन्हें बधाई दें?

इस पर प्रियंका कहती है, "मैंने तो अभी कुछ भी बड़ा काम नहीं किया है. मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना है तब शायद विराट सर भी मुझे बधाई दें."

सोमा नंदी

इमेज स्रोत, Dilip Kumar/BBC

इमेज कैप्शन, प्रियंका की पहली कोच सीमा नंदी

प्रियंका की पहली जिमनास्टिक कोच सोमा नंदी आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए सरकार से और अधिक सुविधाओं की उम्मीद करती हैं.

वे कहती हैं, "यहां ज़्यादातर बच्चे ग़रीब परिवारों से आते हैं. उनमें प्रतिभा तो है लेकिन घर की माली हालत की वजह से उनके लिए इस गेम को जारी रखना मुश्किल होता है. हमारी सरकार खेल के क्षेत्र में काफ़ी अच्छा काम कर रही है."

"त्रिपुरा में विशेषकर जिमनास्टिक की विश्व स्तरीय सुविधाएं है. लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर अभिभावकों के लिए अपने बच्चे की पढ़ाई और खेल का खर्च एक साथ उठाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कई प्रतिभाशाली बच्चे हैं जिनके पिता टैक्सी या रिक्शा चालक हैं."

"ऐसे ग़रीब परिवार के बच्चों को आगे लाने की ज़रूरत है. मैं और मेरे पति ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में त्रिपुरा से कई प्रतिभाशाली जिमनास्ट दिखेंगे."

दीपा से कितनी अलग हैं प्रियंका

दीपा कर्माकर और प्रियंका के खेल में एक जैसी समानता के सवाल पर सोमा नंदी कहती है, "दीपा का जुनून एकदम अलग है. वे बहुत ज़िद्दी हैं. जब तक किसी एलिमेंट को परफेक्ट नहीं कर लेतीं, वो चैन नहीं लेती हैं."

"प्रियंका भी बहुत टैलेंटेड हैं. लेकिन उन्हें अभी और डेडिकेशन के साथ ट्रेनिंग करनी होगी. इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा खेलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. उनकी उम्र भी अभी काफ़ी कम है."

प्रियंका दास गुप्ता

इमेज स्रोत, Dilip Kumar/BBC

प्रियंका के परिवार की आर्थिक स्थिति पर वे कहती हैं, "उनके पापा टैक्सी चलाकर घर का गुजारा करते हैं और बेटी को जिमानस्ट भी बना रहे हैं."

"अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रियंका को आर्थिक मदद चाहिए. ड्रेस से लेकर अच्छी डाइट तक, कई तरह आवश्कताएं हैं. उनमें टैलेंट बहुत है लेकिन आर्थिक हालात उनके खेल में बाधा नहीं बनना चाहिए."

प्रियंका को भी दीपा की तरह ही रियो ओलंपिक चैंपियन सिमोन बाइल्स और रूस की कलात्मक जिमनास्ट आलिया मुस्तफ़िना काफी अच्छी लगती हैं.

प्रियंका अपने खाली वक्त में इन नामी जिमनास्टिक खिलाड़ियों के वीडियो देखती हैं ताकि वो अपने खेल में और सुधार कर सकें.

स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)