शिखर धवन घायल, संजू सैमसन को मौक़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ से बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में जगह दी है.
बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है. बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि सैयद मुस्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के दौरान शिखर धवन के बाएँ घुटने के नीचे गहरा कट लग गया था.
बोर्ड की मेडिकल टीम ने शिखर धवन की जाँच की. मेडिकल टीम का कहना है कि स्टिच हटने में और घाव ठीक होने में अभी और समय लगेगा.
टीम
इस बीच रिद्धिमान साहा के दाहिने हाथ की उंगली का ऑपरेशन भी हुआ है. साहा को हाल ही में संपन्न हुए पिंक बॉल टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी.
बीसीसीआई के मुताबिक़ जल्द ही साहा बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेंगे.
वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार और संजू सैमसन.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












