You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नसीम शाह: पाकिस्तान की सनसनी पर दुनिया की नज़र
पाकिस्तान के 16 वर्षीय क्रिकेटर नसीम शाह इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं.
लेकिन इसके बावजूद वे टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे युवा नहीं हैं. पाकिस्तान के ही हसन रज़ा ने 14 साल 227 दिन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
फिर भी नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी ज़रूर बन जाएँगे. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के इयन क्रेग के नाम था, जिन्होंने 17 साल की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला था, वो भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर.
अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे लोअर दीर इलाक़े के रहने वाले नसीम ने प्रथम श्रेणी में सिर्फ़ सात मैच खेले हैं और 16.66 की औसत से 27 विकेट लिए हैं.
मुश्किल
बीबीसी उर्दू के साथ बातचीत में नसीम ने कहा, "ये काफ़ी कठिन सिरीज़ होगी और मुझे अपनी क्षमता दिखानी होगी. लेकिन मैं कोई दबाव महसूस नहीं कर रहा हूँ."
गुरुवार से ब्रिसबेन में दो टेस्ट सिरीज़ का पहला टेस्ट खेला जाएगा.
इसी महीने नसीम की माँ का निधन हो गया था और उस समय नसीम ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ मैच खेल रहे थे.
वो घर नहीं जा सके. अपने करियर को लेकर परिवार की इच्छा का ध्यान रखते हुए वे ऑस्ट्रेलिया में ही रहे.
लेकिन तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन वो मैदान पर नहीं उतरे. बाद में जब वो मैदान पर आए, तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की.
कप्तान अज़हर अली ने उनके जज्बे की काफ़ी सराहना की.
16 साल 279 दिन की उम्र में नसीम टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएँगे.
दबाव
पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली ने कहा, "बहुत कम खिलाड़ी इतनी कम उम्र में ये मुकाम हासिल करते हैं. लेकिन हर जगह अपवाद होता है और नसीम इन्हीं में से एक हैं. हमें उम्मीद है कि उनका करियर काफ़ी सफल रहेगा."
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, "नसीम काफ़ी प्रतिभाशाली नज़र आते हैं. पाकिस्तान में ऐसे कई सितारे सामने आए हैं और ऐसा लगता है कि नसीम इनमें से एक हैं."
हालांकि कोच मिसबाहुल हक़ और अन्य चयनकर्ताओं की पाकिस्तानी मीडिया में आलोचना भी हो रही है कि उन्होंने इतने युवा खिलाड़ी पर ज़्यादा बोझ डाल दिया है.
लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट के अधिकारी इस फ़ैसले को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ रहे वक़ार युनूस ने भी अपने 18वें जन्मदिन से एक दिन पहले अपना पहला टेस्ट मैच भारत के ख़िलाफ़ खेला था. बाद में वे वसीम अकरम के बाद पाकिस्तान के दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने.
वही वक़ार युनूस ने नसीम की तुलना डेनिस लिली से की है. उन्होंने कहा कि नसीम का बॉलिंग एक्शन लिली से मिलता जुलता है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने कहा है कि नसीम का कम अनुभव उनके काम आ सकता है. कमिंस ने 18 साल की उम्र में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने मैच जिताने वाली गेंदबाज़ी करते हुए सात विकेट लिए थे.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)