IND vs Ban: बांग्लादेश से पहली बार T20 हारा भारत, खलील अहमद पर फूटा प्रशंसकों का ग़ुस्सा

मुशफ़िकुर रहीम के शानदार प्रदर्शन के बूते बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने सिरीज़ के पहले टी-20 मुक़ाबले में भारतीय टीम को आसानी से मात दे दी.

बांग्लादेश ने पहली बार किसी टी-20 मैच में भारतीय टीम को हराया है.

रविवार को राजधानी दिल्ली में खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ भी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था.

बांग्लादेश ने तीन गेंद शेष रहते यह मैच अपने नाम कर लिया.

कमज़ोर बल्लेबाज़ी

भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज़्यादा 41 रनों का योगदान दिया लेकिन विराट कोहली की नामौजूदगी में मध्य क्रम का कोई बल्लेबाज़ टिक नहीं सका.

श्रेयस अय्यर 22 और ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए. आख़िर में क्रुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने तेज़ी से क्रमश: 15 और 14 रन जोड़े और भारत 148 रन बना सका.

लेकिन भारतीय टी-20 टीम का नौजवान गेंदबाज़ी अटैक ख़ास कमाल नहीं कर सका. मैच के हीरो रहे बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम ने 43 गेंदों में 60 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

सौम्य सरकार ने 39 और मोहम्मद नईम ने 26 रनों का योगदान दिया.

'पर्यावरणविद रोहित शर्मा जीत गए'

सोशल मीडिया पर लोग खलील अहमद पर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं. मैच ख़त्म होने के बाद भारत में ट्विटर पर #IndvsBan पहले और Khaleel दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा.

पुष्पदीप बहड़े ने लिखा, "खलील अहमद ने शरदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी से बेहतर क्या किया है जो उन्हें टीम में जगह दी जाती है. वह हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण जगहों पर रन देते हैं."

विजय कोल्हे ने लिखा है, "मुझे नहीं पता कि किस रोज़गार योजना के तहत खलील को टीम में जगह मिली है? क्या उनके पास चयनकर्ताओं के कुछ राज़ हैं?"

प्रतीक जैन ने केएल राहुल, ऋषभ पंत, खलील और क्रुणाल पंड्या को 'अधपके खिलाड़ी' बताते हुए लिखा है कि इस तरह भारतीय टीम टी-20 विश्व कप नहीं जीत सकती.

क्रिकेट पर ट्वीट करने वाले हैंडल 'ब्रोकन क्रिकेट' ने लिखा है, "खलील अहमद ने 11 टी-20 मैचों में गेंदबाज़ी की है और सात बार उन्होंने 35 से ज़्यादा रन दिए हैं."

हालांकि भारत की हार पर कई यूज़र्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में भी ट्वीट किए हैं. @MajorNeel ने लिखा है, "रोहित शर्मा जान-बूझकर मैच हार गए ताकि लोग दिवाली पर बचे हुए पटाखे अब न जलाएं. इससे प्रदूषण की स्थिति और ख़राब होती. क्रिकेटर रोहित शर्मा भले ही हार गए, पर पर्यावरणविद रोहित शर्मा जीत गए. उन्हें सलाम!"

वहीं 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे मुशफ़िकुर रहीम की तारीफ़ करते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट मोहनदास मेनन ने लिखा है, "मैं हमेशा सोचता हूं कि मुशफ़िकुर आईपीएल में किसी टीम में क्यों नहीं है. यह व्यक्ति इस फॉरमैट के खेल के लिए परफेक्ट है."

दोनों देशों के बीच अब तक नौ टी-20 मुक़ाबले खेले गए हैं जिसमें पहली बार बांग्लादेश जीत हासिल कर सका है.

18 ओवर के बाद तक मैच किसी भी तरफ़ जा सकता था. लेकिन 19वें ओवर में ख़लील अहमद की चार गेंदों में चार चौके लगाकर मुशफ़िकुर रहीम ने साबित कर दिया कि वह क्यों बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास के सबसे क़ाबिल बल्लेबाज़ों में शुमार किए जाते हैं.

दोनों ही टीमें अपने कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना यह टी-20 सिरीज़ खेल रही हैं. विराट कोहली की नामौजूदगी में रोहित शर्मा इस सिरीज़ में भारतीय टीम के कप्तान हैं. वहीं बांग्लादेशी टीम भी शाकिब-अल-हसन और तमीम इक़बाल जैसे खिलाड़ियों के बिना खेल रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)