#BANvAFG: अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम ने टैस्ट मैच में बांग्लादेश को 224 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया है.

यह पहली दफ़ा है जब अफ़ग़ानिस्तान ने किसी बड़ी टीम को मैदान में शिकस्त दी है.

टेस्ट मैच में यह टीम की दूसरी जीत है.

इससे पहले उसने आयरलैंड के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की थी.

टीम के कैप्टन राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अंतिम ओवर में बांग्लादेश के 11वें खिलाड़ी को आउट किया.

अफ़ग़ानिस्तान टीम की इस जीत को लंबे वक़्त तक याद रखा जाएगा.

अफ़ग़ानिस्तान ने कुल 342 रन बनाए, वहीं बांग्लादेश की टीम 260 रन ही बना पाई.

कप्तान राशिद ने मैच में कुल 11 विकेट लिए.

टेस्ट मैच के इतिहास में राशिद ख़ान सबसे युवा कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टीम को जीत दिलाई है. राशिद ने 11 विकेट के अलावा पहली पारी में 51 रन बनाए थे.

अफ़ग़ानिस्तान ने पहली पारी में 342 और दूसरी पारी में 260 रन बनाए. शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 205 और दूसरी पारी में 173 रन बना पाई.

अफ़ग़ानिस्तान ने तीन टैस्ट मैच खेले हैं , जिनमें से यह इसकी दूसरी जीत है. उसने अपना डेब्यू मैच भारत के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)