मिताली राज का टी20 से संन्यास, नज़रें 2021 वर्ल्ड कप पर

#MithaliRaj, MithaliRaj, मिताली राज, टी20 क्रिकेट, Mithali Raj, T20Is, वर्ल्ड कप 2021

इमेज स्रोत, TWITTER @BCCI Women

बीते वर्ष जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड टी20 खेल रही थी तब पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद टीम की सबसे अनुभवी क्रिकेटर मिताली राज ने कहा था कि 'हो सकता है टी20 का यह मेरा आख़िरी वर्ल्ड कप हो.

मिताली ने टी20 से संन्यास के संकेत देते हुए कहा था, "टीम में बहुत कुछ बदल गया है, बहुत-सी युवा लड़कियां टीम में आ गई हैं. मेरा मानना है कि टीम अब सैटल हो रही है, इसलिए हो सकता है कि टी-20 फॉर्मेट का ये मेरा आख़िरी वर्ल्ड कप हो."

अब साढ़े नौ महीने बाद और 2020 टी20 वर्ल्ड कप से ठीक छह महीने पहले उन्होंने टी20 से संन्यान लेने की घोषणा कर दी.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पहली महिला टी20 कप्तान

2006 में जब भारतीय टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने उतरी थी तब टीम की बागडोर मिताली के ही हाथों में थी. यानी मिताली के नाम 'टी20 फॉर्मेट की पहली महिला कप्तान' होने का रिकॉर्ड हमेशा के लिए बना रहेगा.

इसके बाद मिताली ने 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और तीन वर्ल्ड टी20 में टीम की कप्तानी की. उन्होंने श्रीलंका (2012), बांग्लादेश (2014) और भारत (2016) में टीम की कप्तानी की.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार मिताली ने 89 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक जड़े जबकि एक पारी में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 97 रहा. क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में मिताली का का स्ट्राइक रेट 96.33 रहा.

बीते वर्ष मिताली ने 105.89 के स्ट्राइक रेट से 22 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले और इसमें 6 अर्धशतक और 35.93 की औसत से 575 रन बनाए. इसी दौरान वे अपने करियर की सबसे बड़ी पारी (नाबाद 97 रन) भी खेलीं.

#MithaliRaj, MithaliRaj, मिताली राज, टी20 क्रिकेट, Mithali Raj, T20Is, वर्ल्ड कप 2021

इमेज स्रोत, Getty Images

टी20 में दो हज़ार रन बनाने वाली अकेली भारतीय

  • अब तक टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली के ही नाम है.
  • टी20 में दो हज़ार रन बनाने वाली मिताली पहली और एकमात्र भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं.
  • रनों के मामले में अंतरराष्ट्रीय टी20 में मिताली कुल मिलाकर छठे पायदान पर हैं.
  • मिताली ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप इसी वर्ष गुवाहाटी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला. जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए.
#MithaliRaj, MithaliRaj, मिताली राज, टी20 क्रिकेट, Mithali Raj, T20Is, वर्ल्ड कप 2021

इमेज स्रोत, Getty Images

संन्यास की घोषणा पर मिताली ने क्या कहा?

अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने की घोषणा के साथ ही मिताली ने कहा, "मैंने 2006 से भारत का टी20 में प्रतिनिधित्व किया है और अब मैं संन्यास लेना चाहती हूं ताकि 2021 के वर्ल्ड कप पर फ़ोकस कर सकूं. देश के लिए वनडे का वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना है और मैं इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं. मैं बीसीसीआई को मुझे लगातार सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी20 टीम को दक्षिण अफ़्रीका के साथ आगामी घरेलू सिरीज़ के लिए शुभकामना देती हूं."

#MithaliRaj, MithaliRaj, मिताली राज, टी20 क्रिकेट, Mithali Raj, T20Is, वर्ल्ड कप 2021

इमेज स्रोत, Reuters

संन्यास के एलाने से पहले क्या हुआ?

24 सितंबर से सूरत में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पांच टी20 और बड़ौदा में तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ शुरू हो रही है और 27 अगस्त को मिताली ने कहा था कि वे चयन के लिए उपलब्ध हैं.

चयनकर्ता मुंबई में 5 सितंबर को टीम का चयन करने के लिए बैठक करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही मिताली ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी.

#MithaliRaj, MithaliRaj, मिताली राज, टी20 क्रिकेट, Mithali Raj, T20Is, वर्ल्ड कप 2021

इमेज स्रोत, Reuters

टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था विवाद

बीते वर्ष वर्ल्ड टी20 में मिताली राज और टीम के कोच रोमेश पवार के बीच एक मतभेद हुआ जो बंद दरवाज़ों से निकल कर ख़बरों में बहुत उछला.

टी20 महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और आयरलैंड के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाने के बावजूद मिताली को पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ और फिर सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया और टीम सेमीफ़ाइनल में हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी.

दरअसल तब यह बात सामने आयी थी कि मिताली पारी की शुरुआत करना चाहती थीं जबकि टीम मैनेजमेंट उन्हें मध्यक्रम में उतारना चाहता था. यह भी तर्क दिया जा रहा था कि 36 वर्षीय मिताली राज टी-20 जैसा फॉर्मेट खेलने के लिए उतनी सक्षम नहीं हैं, वह पॉवरप्ले में कई डॉट-बॉल्स देतीं हैं.

हालांकि, समय के साथ यह मामला शांत हुआ और इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बीते दो सिरीज़ में मिताली को टीम में शामिल किया गया. लेकिन भारतीय टीम इन दोनों टीमों के ख़िलाफ़ सभी छह मैच हार गई.

मिताली अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप इसी वर्ष 9 मार्च को गुवाहाटी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलीं. जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए.

महिला टी20 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, ICC/TWITTER

वर्ल्ड टी20 से छह महीने पहले संन्यान का एलान

31 जुलाई 2019 को जारी आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक 622 अंकों के साथ मिताली खिसक कर 11वें पायदान पर पहुंच गई हैं. मिताली दिसंबर में 37 की हो जाएंगी.

दूसरी तरफ फ़रवरी 2020 में अगला टी20 वर्ल्ड कप होने में महज छह महीने रह गए हैं. वहीं बीते महीने ही उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आगामी सिरीज़ के लिए खुद को उपलब्ध बताया था.

तब उनसे सवाल यह सवाल भी पूछा गया था कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में उनका प्लान क्या है.

इस पर मिताली ने कहा था कि, "सामान्य तौर पर मैं एक बार में एक ही सिरीज़ पर ध्यान दे रही हूं और इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रही. हां, मैं निश्चित रूप से अगले महीने होने वाले सिरीज़ के लिए उपलब्ध हूं."

अब जबकि मिताली ने टी20 से संन्यास का फ़ैसला ले लिया है तो इस पर सोशल मीडिया पर भी कई प्रतिक्रियाएं आईं.

एक यूजर ने लिखा, "मैं मिताली के संन्यास लेने की ख़बर से बहुत दुखी हूं."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

एक यूजर ने लिखा, "धन्यवाद मिताली, आपने हममें से कईयों को महिला क्रिकेट फॉलो करने को मजबूर किया."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

वहीं उन्हें थैंक्यू करता कई मैसेज ट्विटर पर आया.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

वहीं पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने भी ट्वीट किया कि मिताली महिला क्रिकेट में आपने बहुत योगदान दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन्हें 'वेल प्लेड' लिखते हुए 2021 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामना दी.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)