मॉर्गन के ताबड़तोड़ छक्कों के सामने रोहित, गेल, डिविलियर्स सब पिछड़े: वर्ल्ड कप 2019

इमेज स्रोत, Reuters
विश्व कप में मंगलवार को मैनचेस्टर में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और उसने पूरे 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए.
इसके जवाब में खेलने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 247 रन ही बना सकी.
इस मैच के हीरो इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन रहे जिन्होंने 148 रन की पारी खेली.
वहीं, अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सबसे अधिक 76 रन हशमतुल्लाह शाहिदी ने बनाए.

इमेज स्रोत, Tim Goode/PA Wire
क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड एक बड़ी चुनौती होगी, इसकी झलक मंगलवार को साफ़ दिख गई.
इंग्लैंड टीम ने अफ़ग़ानिस्तान की नौसिखिया टीम के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 397 रन टांग दिए.
इसमें जोनाथन बेयरस्टो के 90 रनों का भी योगदान था लेकिन समां बांधा इंग्लैंड के कप्तान खब्बू बल्लेबाज़ ऑइन मॉर्गन ने. उन्होंने 208 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 71 गेंदों में 148 रनों की धुआंधार पारी खेली और किसी भी वनडे पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया.
उन्होंने इस पारी में 17 छक्के लगाए. दिलचस्प बात यह रही कि मंगलवार को छक्कों में उनकी दिलचस्पी इतनी थी कि उन्होंने सिर्फ़ चार चौके लगाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मॉर्गन ने एक वनडे पारी में सबसे ज़्यादा छक्कों का रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा.
रोहित ने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए जब 209 रनों की पारी खेली थी तो 16 छक्के अपने नाम किए थे.
डिविलियर्स ने 2015 में जोहानसबर्ग में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 149 रनों की पारी में 16 छक्के लगाए थे और गेल ने ये कारनामा 2015 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अपनी 215 रनों की पारी में किया था.
मॉर्गन ने जो रूट के साथ मिलकर 101 गेंदों में 189 रनों की साझेदारी की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मॉर्गन का यह शतक विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज़ शतक भी था. उन्होंने महज़ 57 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 11वां और विश्व कप करियर का पहला शतक पूरा किया.
विश्व कप में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओब्रायन के नाम है जिन्होंने 50 गेंदों पर यह कारनामा किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मॉर्गन के अलावा बेयरस्टो ने और छठे नंबर पर खेलने आए मोइन अली ने चार छक्के जड़ दिए. इस तरह इस टीम ने एक मैच में 25 छक्के लगाए जो वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम की ओर से सर्वाधिक हैं. मोइन अली ने सिर्फ 9 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने ट्विटर पर लिखा, "रुकिए ज़रा, राशिद ख़ान वनडे क्रिकेट के सबसे ख़र्चीले गेंदबाज़ बनने की ओर हैं. ये कौन सोच सकता था. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मज़ाक करते हुए लिखा, "ऑइन जो टेबलेट तुम लेते हो, क्या मुझे भी दे सकते हो?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
आईसीसी ने अफ़ग़ान खिलाड़ियों की हताशा पर यह मीम शेयर किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













