भारत-पाक मुकाबले की दिलचस्प तस्वीरें

क्रिकेट विश्व कप के सबसे बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया.

सात लाख से अधिक लोगों ने इस मैच के टिकटों के लिए आवेदन किया था.

देखिए इस मुकाबले से जुड़ी कुछ चुनिंदा तस्वीरें

पाकिस्तानी प्रसंशक
इमेज कैप्शन, ओल्ड ट्रैफ़र्ड में यूं तो नीले रंग का सैलाब था लेकिन पाकिस्तान के फ़ैंस ने भी हरियाली दिखाने की पूरी कोशिश की.
भारत और पाकिस्तान के समर्थक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, और इस तस्वीर में भारत और पाकिस्तान के फ़ैंस एक साथ मैदान की ओर आते दिख रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान का समर्थन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ऐसे दर्शक कम ही थे जिनके हाथों में झंडा नहीं था
भारतीय प्रसंशक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के प्रसंशक शोर मचाने के लिए कई तरह के वाद्य यंत्र भी लेकर आए थे.
India fans inside the ground at Old Trafford
इमेज कैप्शन, मैच शुरू होने से ठीक पहले ये तस्वीर बीबीसी संवाददाता एमी लॉफ़्टहाउस ने ली है.
Pakistan supporters

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, भारत की शुरुआत बेहद सानदार रही. बावजूद इसके पाकिस्तानी समर्थकों का जोश भी बरकरार था.
भारत के प्रसंशक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कैमरा का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई फ़ैंस तरह तरह के पोस्टर लेकर मैदान पहुंचे.
भारत का प्रसंशक

इमेज स्रोत, Rex Features

इमेज कैप्शन, सिर्फ़ रोमांच ही नहीं फैंस का जुनून भी ख़ूब देखने को मिला.
भारत और पाकिस्तान के समर्थक

इमेज स्रोत, Rex Features

इमेज कैप्शन, और ये महाशय तो तरबूज़ का हेलमेट पनकर पहुंचे.
पाकिस्तान और भारत के समर्थक

इमेज स्रोत, Rex Features

इमेज कैप्शन, मैच जब शुरू हो तो दोनों ओर के फ़ैंस भी एक दूसरे से हंसी मज़ाक करते नज़र आए
बंटे हुए प्रसंशक

इमेज स्रोत, @HeenaMakan

इमेज कैप्शन, और कई घर ऐसे भी थे जहां फैंस बंटे हुए थे. यहां पिता पाकिस्तान के साथ हैं तो बच्चे भारत के.
ओल्ड ट्रैफ़र्ड में भारत के प्रसंशक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कुछ लोगों ने कपड़े पहनते वक़्त मैनचेस्टर के मौसम और भारत के प्रति प्रेम दोनों का ध्यान रखा.
पाकिस्तान के समर्थक

इमेज स्रोत, @Chetannarula

इमेज कैप्शन, और अंत में इन भाईसाब का अंदाज़ देखिए. मैच देखने घोड़े पर बैठकर पहुंचे इस समर्थक को जिसने देखा, देखता ही रहा. लेकिन उन्होंने अपना घोड़ा कहां खड़ा किया?