विश्व कप 2019: क्या पाकिस्तान अब क्रिकेट में बहुत पीछे रह गया है?

भारतीय समर्थक

इमेज स्रोत, Rex Features

इमेज कैप्शन, भारतीय समर्थक
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

इंग्लैंड में जारी आईसीसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बीते रविवार को भारत ने जिस आसानी से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी उसका अंदाज़ा शायद ही किसी को रहा होगा.

अब इसे लेकर चर्चा हो सकती है कि जिस पाकिस्तान ने इसी विश्व कप में ख़िताब की दावेदार मानी जा रही मेज़बान इंग्लैंड को आसानी से हराया आख़िरकार उसी पाकिस्तान ने भारत के सामने इतनी आसानी से घुटने कैसे टेक दिए.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड मैदान में जब पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फ़ैसला किया तभी सभी के मन में पहला विचार यही आया कि उन्होंने यह क्या किया.

सरफ़राज़ अहमद के उस फ़ैसले का फ़ायदा उठाते हुए भारत ने रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 336 रन बना डाले.

पहले तो पाकिस्तान के गेंदबाज़ नहीं चले और उसके बाद उसके बल्लेबाज़ भी नौसिखिए की तरह एक के बाद एक विकेट गंवाकर बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लूइस नियम के आधार पर 89 रन से हार गए.

अगर डकवर्थ लूइस नियम ना भी होता तो भी जो टीम अपने छह विकेट 165 रन पर गंवा दे वह कैसे जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य हासिल कर सकती है.

भारत पाक समर्थक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, भारत पाक समर्थक

पाकिस्तान को हार से उबरने में समय लगेगा?

इन तमाम बातों को लेकर क्रिकेट समीक्षक विजय लोकपल्ली मानते है, "हर बार की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान के मुक़ाबले को लेकर बहुत शोर शराबा हुआ. लेकिन मैच के नतीजे से यह साबित हो गया कि दोनो टीमों में बहुत अंतर है. पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत पीछे रह गया है. क्रिकेट में भारत की तरक्की उसके खेल में दिखती है. इसके बावजूद पाकिस्तान का पतन क्रिकेट के लिए ठीक नही है."

विजय लोकपल्ली यह भी मानते हैं कि इसका अर्थ यह भी नहीं है कि अगर भारत हारेगा तभी विश्व क्रिकेट अच्छा होगा.

अब अगर मैच की बात करें तो भारत के पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी है दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के केवल मोहम्मद आमिर ने कुछ अच्छी गेंदबाज़ी की.

बल्लेबाज़ी में फ़ख़र ज़मां, बाबर आज़म और दूसरे खिलाड़ी अच्छे ज़रूर हैं लेकिन पाकिस्तान को इस हार से उबरने में बहुत समय लगेगा.

इसके अलावा टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने के पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद के फ़ैसले को लेकर विजय लोकपल्ली कहते हैं कि उस समय तो यह निर्णय ठीक लग रहा था.

अगर भारत टॉस जीत जाता तो वह भी शायद यही करता लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बहुत शानदार बल्लेबाज़ी की.

दूसरी तरफ़ अगर पाकिस्तान को शुरू में कुछ विकेट मिल जाते तो यक़ीनन मैच का रुख़ कुछ और होता.

वैसे भी जब किसी टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाए तो फिर बाद में हालात को संभालना आसान हो जाता है और उसी का फ़ायदा उठाते हुए विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा

आईसीसी की कोशिश फ़्लैट पिच बने

विजय लोकपल्ली मानते हैं कि कुल मिलाकर भारतीय टीम और उनकी योजना बेहद मज़बूत थी. विराट कोहली ने दूसरे बल्लेबाज़ों को स्ट्राइक भी दी और रन की रफ़्तार भी बनाए रखी.

वैसे पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फ़ैसला किया और हारा. तो क्या पुरानी ग़लती से पाकिस्तान के कप्तान ने कोई सबक़ नहीं सीखा.

इसे लेकर विजय लोकपल्ली मानते हैं कि अब मैच के बाद कुछ भी कहा जा सकता है, जैसा कि श्रीलंका ने शिकायत की कि उन्हें तेज़ पिच दी जा रही है, दूसरी तरफ़ आईसीसी की कोशिश है कि फ्लैट पिच बनाई जाई. इससे दर्शक और प्रसारणकर्ता दोनों को लाभ होता है, पूरे 50 ओवर देखने को मिलते हैं.

उनका उद्देश्य होता है कि जो टीम पहले खेले वह पूरे 50 ओवर खेले और बाद वाली टीम भी कम से कम 45 ओवर खेले.

विजय लोकपल्ली कहते हैं कि भारत-पाक मैच में पिच में कोई दम नहीं था. वहीं पाकिस्तान की गेंदबाज़ी में भी दम नही था. रविवार के मैच के बाद पाकिस्तान को बहुत सोचना होगा क्योंकि कहीं भी लगा नहीं कि वह विश्व कप क्रिकेट की टीम है.

विश्व कप के मैदान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विश्व कप के मैदान

पाकिस्तान की कमियां साफ़ दिखीं

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए विजय लोकपल्ली कहते हैं कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अच्छे तेज़ गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के लिए जूझ रहा है.

विश्व कप से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कुछ मैचों में पाकिस्तान ने 300 या उससे अधिक रन बनाए लेकिन रविवार का दिन गेंदबाज़ों के लिए ख़राब था. तेज़ गेंदबाज़ हसन अली हो या वहाब रियाज़ या फ़िर स्पिनर मोहम्मद हफीज़ या शादाब खान कोई करिश्मा नहीं दिखा पाया.

दरअसल पाकिस्तान के लिए रविवार को कुछ भी ठीक नहीं था. पहले ख़राब गेंदबाज़ी, ख़राब फ़ील्डिंग और फ़िर बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी.

सबसे बड़ी बात उनकी कमियं बेहद आसानी से सामने उभर आईं.

विजय लोकपल्ली कहते हैं कि शुरुआत से लेकर आख़िर तक पाकिस्तान ने इतनी ग़लतियां की कि उसके समर्थक तक मैच समाप्त होने से पहले मैदान से उठकर चले गए.

यहां तक कि जब भारत के 336 रन बन गए तब शायद ही किसी को लगा हो कि भारत हारेगा.

पाकिस्तानी समर्थक

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी समर्थक

वैसे एक समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट खोकर 117 रन था लेकिन थोड़ी देर बाद पांच विकेट खोकर 129 रन हो गया.

विजय लोकपल्ली इसका पूरा श्रेय कुलदीप यादव को देते हुए मानते हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की.

इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी बेहतर लाइन लैंग्थ रखी और विजय शंकर तो भुवनेश्वर कुमार का ओवर पूरा करने आए थे उन्हें पहली गेंद पर ही विकेट मिल गई.

विजय लोकपल्ली मानते हैं कि इस मैच से कुलदीप यादव को बहुत आत्मविश्वास मिला होगा.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, विराट कोहली और सरफ़राज़ अहमद

हार के बाद क्या बोले सरफ़राज़

अब ज़रा दोनों टीमों के कप्तान की बात करें तो मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि उन्होंने एक अच्छा टॉस जीता लेकिन गेंदबाज़ों ने सही दिशा में गेंदबाज़ी नहीं की.

इसके अलावा शुरुआती 10 ओवरों में शॉर्ट पिच गेंद करने को लेकर सरफ़राज़ ने कहा कि उनका इरादा पिच पर गेंद हिट करने का था लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की.

दरअसल टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का लाभ पाकिस्तान ने खो दिया.

स्पिनर की बात चलने पर सरफराज़ बात को टाल गए और कहा कि उन्होंने अच्छी गेंद की लेकिन भारत के ख़ासकर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की.

सरफ़राज़ ने माना कि फ़ख़र ज़मां और बाबर आज़म के बीच दूसरे विकेट की साझेदारी टूटने के बाद लगातार विकेट गिरने से पाकिस्तान हारा.

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बाबर आज़म

दूसरी तरफ़ भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो फ़ील्डिंग करते लेकिन गेंदबाज़ों का सही दिशा में गेंद करना ज़रूरी है.

विराट कोहली ने रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुऐ कहा, "उन्होंने लगातार शानदार बल्लेबाज़ी की है लेकिन एक टीम के रूप में 336 रन बनाना अच्छा था. रोहित शर्मा ने दिखाया कि एकदिवसीय क्रिकेट में वह कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. केएल राहुल ने भी रोहित के साथ मिलकर शानदार शुरूआत दी. इससे बाद में उन्हें भी खुलकर खेलने का मौक़ा मिला."

सबसे बड़ी बात विश्व कप में हर बार पाकिस्तान को हराने का राज़ खोलते हुए विराट कोहली ने कहा, "पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में दमदार खेल दिखाया. लेकिन इससे अलग विश्व कप के मैच में भारतीय टीम प्रशंसकों के लिहाज़ से प्रभावित होकर क्रिकेट नहीं खेलती. वह मैच को ध्यान में रखकर जैसी क्रिकेट खेलनी चाहिए खेलती है और यही क्रिकेटर को करना चाहिए."

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी

रविवार को भारत के हाथों हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का अभियान भी लगभग समाप्त हो गया.

अब उसके पांच मैच में केवल एक जीत, तीन हार और रद्द मैच के बाद केवल तीन अंक हैं.

वैसे पाकिस्तान ही क्यों श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश ने भी एकाध मैच में उलटफ़ेर के अलावा कोई बड़े तीर नहीं मारे हैं.

इन टीमों के कमज़ोर प्रदर्शन और कुछ बारिश से रद्द हुए मैचों के कारण विश्व कप का रंग अभी तक नहीं चढ़ा है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड जो अभी तक शीर्ष चार में शामिल हैं इनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय लग रहा है. बाकि चमत्कार होंगे तो देखा जाएगा.

सबसे बड़ी बात भारत ने पाकिस्तान को इतनी आसानी से हराया कि शायद ही किसी क्रिकेट प्रेमी को रोमांच का अनुभव हुआ हो जो कभी इन मैचों की जान हुआ करता था और उसकी चर्चा सालों होती थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)