You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विश्व कप 2019: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हराया
कार्डिफ में बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के पहाड़ सरीखे स्कोर पर नहीं चढ़ सकी और मेजबान टीम ने 106 रनों से मैच जीत लिया.
टॉस बांग्लादेश ने जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी.
इंग्लैंड ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और जेसन रॉय की 153 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर छह विकेट पर 386 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया.
जॉनी बेयरस्टो ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर ने 64 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेलकर टीम के विशाल स्कोर में अपना योगदान दिया, हालाँकि हिप इंजरी के कारण बटलर मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके.
पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेल चुकी इंग्लैंड की टीम इस मैच को लेकर चौकन्ना थी और खेल के किसी भी विभाग में विपक्षी बांग्लादेश को ढील देने की मूड में नहीं थी.
हालाँकि गेंदबाज़ी के मामले में शनिवार को भी मेजबान टीम कुछ कमज़ोर दिखाई दी. क्रिस वोक्स और आदिल रशीद अपने फॉर्म के लिए जूझते दिखे.
शाकिब अल हसन ने इसका फ़ायदा उठाया और 121 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
लेकिन, बांग्लादेश के लिए जीत के लिए ज़रूरी रन रेट हासिल करना शुरू से ही चुनौतीपूर्ण रहा और टीम 48.5 ओवरों में 280 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा ऑर्टर और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड ने तीन मैचों में दो में जीत हासिल की है. इसके साथ ही वो चार अंक हासिल कर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बराबर पहुँच गया है.
रिकॉर्ड स्कोर
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में 6 विकेट पर 386 रन बनाए. अपनी इस पारी में इंग्लैंड ने एक रिकॉर्ड बना डाला.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में लगातार मैचों में 300 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब इंग्लैंड के नाम हो गया है. यह लगातार सातवां मैच था जिसमें ब्रितानी टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं.
इंग्लैंड ने शनिवार को अपने वर्ल्ड कप करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के चार मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए. उसके बाद विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी 300 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)