You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

वर्ल्ड कप 2019: रोहित की रौद्र बैटिंग से दक्षिण अफ्रीका पस्त, भारत जीता

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में शानदार आगाज़ किया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. रोहित ने शानदार शतक जड़ा.

लाइव कवरेज

  1. वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ की शुरुआत

    वर्ल्ड कप जीत के प्रबल दावेदारों में गिनी जा रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है.

    भारत ने अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया.

    भारत को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 47. 3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

    भारत के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

    महेंद्र सिंह धोनी ने 34, केएल राहुल ने 26 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

    भारत की जीत का आधार गेंदबाज़ों ने तैयार किया.

    भारत की ओर से युजवेंद्र चहल सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट लिए.

    वनडे करियर का 50वां मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए.

    भुवनेश्वर कुमार ने 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

    कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया.

    टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली अफ्रीकी टीम के लिए क्रिस मॉरिस ने 42, कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 38, फेलुकवायो ने 34, रबाड़ा ने 31 और डुसान ने 22 रन बनाए.

  2. जीत से 5 रन दूर भारत

    वर्ल्ड कप 12 में भारतीय टीम अपनी पहली जीत से सिर्फ 5 रन दूर है.

    भारत ने 228 रन की चुनौती के जवाब में 4 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं.

  3. धोनी हुए आउट

    दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ जीत के करीब खड़ी भारतीय टीम को एक और झटका लगा है.

    महेंद्र सिंह धोनी 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

    आउट होने के पहले धोनी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 14.4 ओवर में 74 रन जोड़े.

    धोनी का विकेट क्रिस मॉरिस ने लिया.

  4. जीत से 15 रन दूर भारत

    भारतीय टीम ने 46 ओवर में तीन विकेट पर 213 रन बना लिए हैं.

    जीत के लिए भारत को चार ओवर में 15 रन बनाने हैं.

  5. भारत को जीत के लिए 5 ओवर में चाहिए 20 रन

    जीत के लिए 228 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 45 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बना लिए हैं.

    भारत को अब 30 गेंद में 20 रन बनाने हैं.

  6. रोहित शर्मा का वन डे में 23 वां शतक

    भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ शतक पूरा कर लिया है.

    ये वन डे क्रिकेट में उनका 23वां और वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है. रोहित शर्मा ने सौ रन तक पहुंचने में 128 गेंदें खेलीं.

    वो दस चौके और दो छक्के जमा चुके हैं.

  7. भारत को 60 गेंद पर चाहिए 57 रन

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से जीत के लिए मिले 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन बना लिए हैं.

    अब भारत को 10 ओवर यानी 60 गेंदों पर जीत के लिए 57 रन बनाने हैं.

    क्रीज पर रोहित शर्मा (97 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (17 रन) मौजूद हैं.

  8. बांग्लादेश 244 पर ऑल आउट

    वर्ल्ड कप के बुधवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बांग्लादेश की पूरी टीम 49.2 ओवरों में 244 पर आउट हो गई है. बांग्लादेश के लिए शकीब अल हसन ने सबसे अधिक 64 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हैनरी ने चार विकेट चटकाए.

  9. भारत को तीसरा झटका, राहुल आउट

    भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा झटका दिया है. केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

    42 गेंदों का सामना करने वाले राहुल को रबाडा ने अपनी धीमी गेंद से छकाया और वो अफ्रीकी कप्तान डू प्लेसी को कैच थमा बैठे.

    राहुल ने आउट होने के पहले रोहित शर्मा के साथ 85 रन की साझेदारी की.

    भारत ने तीसरा विकेट 32 वें ओवर में गंवाया. टीम का स्कोर है 139 रन

    भारत को जीत के लिए 89 रन की जरूरत है. रोहित शर्मा 83 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

  10. भारतीय टीम के 100 रन पूरे

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ रोज़ बोल में खेले जा रहे मैच में 26 वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए.

    जीत के लिए 228 रन का पीछा कर रही भारतीय टीम ने अब तक शिखर धवन (8 रन) और कप्तान विराट कोहली (18 रन) के विकेट गंवाए हैं.

    रोहित शर्मा और केएल राहुल विकेट पर जमे हुए हैं.

  11. रोहित शर्मा के 50 रन

    भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.

    उन्होंने 50 रन तक पहुंचने में 70 गेंदों का सामना किया है. रोहित अब तक चार चौके और दो छक्के जमा चुके हैं.

    ये वनडे क्रिकेट में उनका 42वां अर्धशतक है.

    रोहित शर्मा शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों के सामने मुश्किल में दिख रहे थे लेकिन एक बार आंखें जम गई उसके बाद वो गेंदबाज़ों पर हावी होने लगे.

    वो केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 37 रन जोड़ चुके हैं.

    भारत का स्कोर है 23 ओवर में 91 रन

  12. 20 ओवर में भारत के 78 रन

    दक्षिण अफ्रीका की ओर से जीत के लिए मिले 228 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 78 रन बना लिए हैं.

    भारत को जीत के लिए अब 30 ओवर में 150 रन बनाने हैं.

    रोहित शर्मा 42 और केएल राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  13. भारतीय कप्तान कोहली आउट

    भारत को दूसरा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 18 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ फेलुकवायो का शिकार बन गए. विकेट कीपर डि कॉक ने शानदार कैच पकड़कर कोहली की पारी पर विराम लगाया.

    कोहली ने 34 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया.

    15.3 ओवर में भारत का स्कोर है दो विकेट पर 54 रन.

    कोहली की जगह केएल राहुल क्रीज पर आए हैं. रोहित शर्मा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  14. 10 ओवर में भारत के 34 रन

    वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम ने 10 ओवर में एक विकेट नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं.

    साउथेम्प्टन के रोज़ बोल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 228 रन की चुनौती दी है.

    भारत ने एक मात्र विकेट शिखर धवन के रूप में गंवाया है. धवन ने 8 रन बनाए.

    रोहित शर्मा 21 और कप्तान विराट कोहली 4 बनाकर क्रीज़ पर हैं.

  15. जब सचिन से मिले रहाणे

    अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं, लेकिन मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं. उन्होंने अपने रोल मॉडल सचिन के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.

  16. रोहित के बल्ले से भारतीय पारी का पहला छक्का

    भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के आठवें ओवर में अफ्रीकी गेंदबाज़ रबाडा को निशाने पर लिया.

    शुरुआती ओवरों में मुश्किल में दिख रहे रोहित ने रबाडा के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से भेजा और छह रन बटोरे.

    अगली गेंद पर उन्होंने एक चौका जमाया. ओवर की आखिरी गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेजकर रोहित शर्मा ने चार रन बटोरे.

    आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर है एक विकेट पर 29 रन.

    रोहित शर्मा 19 रन बना चुके हैं. दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं.

  17. भारत को पहला झटका

    भारतीय ओपनर शिखर धवन 8 रन बनाकर के रबाडा की गेंद पर आउट हो गए हैं.

    भारत को पहला झटका छठे ओवर की पहली गेंद पर लगा. भारत का स्कोर है एक विकेट पर 13 रन.

    धवन ने 12 गेंदों का सामना किया और एक चौका जमाया.

    अब रोहित शर्मा का साथ देने के लिए क्रीज़ पर आए हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली.

  18. तीसरे ओवर में पहला चौका

    ओपनर शिखर धवन ने भारतीय पारी के तीसरे ओवर में पहला चौका जमाया.

    उन्होंने क्रिस मॉरिस की शॉर्ट गेंद को स्क्वैयर लेग बाउंड्री के बाहर भेजा.

    तीसरे ओवर के बाद भारत ने बिना नुकसान 10 रन बना लिए.

  19. दो ओवर में भारत के चार रन

    भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने दो ओवरों में चार बना लिए हैं.

    दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाज़ी की शुरुआत स्पिनर इमरान ताहिर से कराई. पहले ओवर में शिखर धवन ने दो और रोहित शर्मा ने एक रन बनाया.

    दूसरा ओवर रवाडा ने डाला. उनके इस ओवर में भारत के दोनों ओपनर मुश्किल में दिखे.

    दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 228 का लक्ष्य दिया है.

  20. भारत को 228 रन की चुनौती

    दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 228 रन की चुनौती रखी है.

    दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 227 रन बनाए हैं.

    एक वक़्त दक्षिण अफ्रीका के लिए इस स्कोर तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा था. लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे क्रिस मॉरिस ने विकेट पर टिके रहने की ज़िद दिखाई.

    वो बल्लेबाज़ी के लिए आए तो अफ्रीकी टीम दबाव में थी लेकिन उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की.

    दूसरे छोर से उन्हें के रबाडा ने भी अच्छा सहयोग दिया. इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े. ये दक्षिण अफ्रीकी पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई.

    मॉरिस 50वें ओवर में 42 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए. वो अफ्रीकी टीम के टॉप स्कोरर रहे. रबाडा 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

    टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 38, फेलुकवायो ने 34 और डुसान ने 22 रन बनाए.

    भारत की ओर से युजवेंद्र चहल सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट लिए.

    वनडे करियर का 50वां मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए.

    भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट हासिल किए. उन्होंने ये दोनों विकेट अफ्रीकी पारी के आखिरी ओवर में लिए. भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 44 रन खर्च किए.

    कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया.