वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ की शुरुआत
वर्ल्ड कप जीत के प्रबल दावेदारों में गिनी जा रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है.
भारत ने अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया.
भारत को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 47. 3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारत के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
महेंद्र सिंह धोनी ने 34, केएल राहुल ने 26 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत की जीत का आधार गेंदबाज़ों ने तैयार किया.
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट लिए.
वनडे करियर का 50वां मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए.
भुवनेश्वर कुमार ने 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया.
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली अफ्रीकी टीम के लिए क्रिस मॉरिस ने 42, कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 38, फेलुकवायो ने 34, रबाड़ा ने 31 और डुसान ने 22 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images








