करो या मरो वाले मैच में कोलकाता के गिल पंजाब के अश्विन पर भारी

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-12 के शुक्रवार को खेले गए एकमात्र मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घरेलू मैदान मोहाली में बेहद आसानी से सात विकेट से मात दी.

इस मैच में कोलकाता के सामने जीत के लिए 184 रन का चुनौतीभरा लक्ष्य था जो उसने सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के नाबाद 65, क्रिस लिन के 46 और आंद्रे रसेल के 24 रनों की मदद से केवल 18 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रन बनाए.

इसके पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर पंजाब ने सैम करेन के 55, निकोलस पूरन के 48 और मयंक अग्रवाल के 36 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 183 रन बनाए.

मैच के बाद पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने कहा कि वैसे तो मोहाली में जीत के लिए 170-180 रन बहुत होते है,लेकिन विकेट बल्लेबाज़ों के लिए आखिर तक अनुकूल था. अश्विन ने आगे कहा कि क्रिस लिन ने पहले तो तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी की और उसके बाद शुभमन गिल भी अच्छा खेले.

जीत के हीरो गिल

वैसे मैच में टर्निंग प्वाइंट भी तब आया जब आर अश्विन ख़ुद अपना चौथा और पारी का 13वां ओवर करने आए. उनका सामना किया शुभमन गिल ने. शुभमन गिल ने इस ओवर में दो ज़ोरदार छक्के और एक चौका लगाया. आर अश्विन के इस ओवर में 18 रन बने.

इसी ओवर में शुभमन गिल ने केवल 37 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों के सहारे अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इस ओवर में आर अश्विन की हालत ऐसी हो गई कि पांचवी गेंद तो उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी बाहर वाइड की. आर अश्विन अक्सर ऐसी गेंद नही करते. उनके खोए आत्मविश्वास ने दिखा दिया कि मैच कहां जा रहा है.

उसके बाद 14वें ओवर में भी 17 रन बने.

यह ओवर एंड्रयू टाई का था जिसमे आंद्रे रसेल ने दो जानदार और शानदार छक्के लगाए.

इससे पहले कोलकाता का स्कोर 12 ओवर में दो विकेट पर 110 रन था, जो 14वें ओवर के बाद दो विकेट खोकर 145 रन हो गया. इसके बाद तो शुभमन गिल ने आराम से खेलते हुए कोलकाता को जिताने का काम किया.

आंद्रे रसेल 14 गेंद पर 24 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. तब तक कोलकाता मुश्किल घड़ी से निकल चुका था. बचा काम कप्तान दिनेश कार्तिक ने केवल नौ गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर पूरा किया. शुभमन गिल भी 49 गेंद पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे.

शुभमन गिल मैच ऑफ द मैच भी रहे. मैच के बाद गिल ने कहा कि आईपीएल में वो पहली बार मैन ऑफ द मैच बनकर बेहद खुश हैं.

टूर्नामेंट के प्लेऑफ दौर में जगह बनाने की उम्मीद बनाए रखने के लिए दोनों ही टीमों को जीत हासिल करनी जरूरी थी.

कामयाब रहा कार्तिक का दांव

करो या मरो वाले इस मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने नई चाल चलते हुए ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतारा.

उनका ये दांव कामयाब रहा. मैच जिताकर वापस लौटे शुभमन गिल को इस दौरान दूसरे सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन का भी शानदार साथ मिला. ये क्रिस लिन ही थे जिन्होंने केवल 22 गेंद पर ताबड़तोड़ 47 रन ठोककर पंजाब के गेंदबाज़ो के हौंसले पस्त कर दिए. इससे पहले पिछले मुक़ाबले में भी कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को नंबर तीन पर उतारकर मुंबई के ख़िलाफ़ ब्रह्मास्त्र चला जो कामयाब रहा.

रसेल ने नाबाद 80 रन बनाए और कोलकाता केवल दो विकेट पर 232 रन बनाने में कामयाब रहा. इसके बाद कोलकाता ने मुंबई को 34 रन से हराया. पिछले मैच में भी शुभमन गिल ने 76 रन बनाए थे.

लगातार दो जीत से कोलकाता अंक तालिका में अब 13 मैच में छह जीत और सात हार और 12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है.

उसका अंतिम मुक़ाबला रविवार को खेल जाने वाले दूसरे मैच में मुंबई इंडियन्स से उसी के घर वानखेडे स्टेडियम में होगा. इत्तेफ़ाक़ से यह प्लेऑफ यानि अंतिम चार की दौड से पहले का भी अंतिम मैच होगा.

अगर कोलकाता मुंबई को हराने में कामयाब हो जाती है तो वो अंतिम चार टीमों में शामिल हो सकती है.

अभी तो अंक तालिका में उससे ऊपर सनराइजर्स हैदराबाज है जिसके 12 अंक हैं और अभी उसे शनिवार को दिल्ली के ख़िलाफ़ खेलना है.

उसकी जीत या हार और उसके बाद कोलकाता की जीत या हार ही आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचने की पहेली सुलझाएगी, तब तक इंतज़ार करना ही पडेगा लेकिन जो भी हो कोलकाता ने अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखने को कोशिश में पहली कामयाबी तो हासिल कर ही ली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)