You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राजस्थान रॉयल्स की जीत ने उलझाया आईपीएल का गणित
आईपीएल-12 में बीते गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने ही मैदान ईडन गार्डंस मे एक ऐसे मैच में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा जिसमें वह जीतती दिखाई दे रही थी.
राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 176 रन जैसा बड़ा लक्ष्य 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल किया.
राजस्थान के लिए रियान पराग ने 47, अजिंक्य रहाणे ने 34 और जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 27 रन बनाए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान दिनेश कार्तिक के नाबाद 97 और नीतीश राणा के 21 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन बनाए.
इस मुक़ाबले में अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए नौ रन की ज़रूरत थी.
जोफ्रा का ज़ोर
मैदान में राजस्थान के जोफ्रा आर्चर के पास स्ट्राइक थी और सामने थे कोलकाता के गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा.
कृष्णा की पहली ही उछाल लेती शॉर्ट पिच गेंद को आर्चर ने सामने खेलने के लिए बल्ला घुमाया लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप फ़िल्डर्स के ऊपर से निकलती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए निकल गई.
अब राजस्थान को पांच गेंदों पर जीत के लिए केवल पांच रन की ज़रूरत थी. दूसरी गेंद को जोफ्रा आर्चर ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से छह रन के लिए निकाल दिया. उनका दमदार शॉट सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गिरा.
जोफ्रा आर्चर ने महज़ 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 27 रन बनाए.
इसके साथ ही राजस्थान ने वह कर दिखाया जिसकी उसे तलाश थी.
वैसे राजस्थान की जीत में युवा बल्लेबाज़ रियान पराग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने केवल 31 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए.
वह आंद्रे रसेल की गेंद पर हिटविकेट हुए.
रियान पराग जब आउट हुए तब राजस्थान के डगआउट में बैठे कप्तान स्टीव स्मिथ ने दोनों हाथों से अपना माथा पकड लिया.
तब शायद उन्हें लगा कि मैच हाथ से निकल गया.
लेकिन जोफ्रा आर्चर ने आख़िरकार जीत दिलाकर ही दम लिया.
रियान पराग है कौन?
दूसरी तरफ रियान पराग की पारी इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि एक समय राजस्थान का स्कोर 15.2 ओवर के बाद छह विकेट खोकर केवल 126 रन था.
और जैसा कि आईपीएल में चल ही रहा है कि आखिरी तीन-चार ओवर मैच का नक्शा बदल देते है, कुछ ऐसा ही हुआ.
यहां वह हालात थे जहां कोलकाता जीत की राह पर थी लेकिन पारी के 17वें ओवर में बने 15 और 18वें ओवर में बने 13 रन ने मैच का पासा बदल दिया.
अब इस बात की चर्चा होगी कि आखिरकार रियान पराग हैं कौन.
दरअसल, रियान पराग असम के खिलाड़ी हैं. वह अभी 18 साल के भी नहीं हुए हैं.
रियान पराग तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने इसी आईपीएल में मुंबई इंडियंस जैसी शक्तिशाली टीम के ख़िलाफ़ रन आउट होने से पहले केवल 29 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के सहारे 43 रन बनाए और राजस्थान की जीत में अपना अहम योगदान दिया.
रियान पराग को राजस्थान ने आईपीएल में ख़िलाड़ियो की बोली में केवल 20 लाख रुपये में खरीदा था.
अब गुरुवार की जीत के बाद भी राजस्थान रॉयल्स 11 मैच में चार हार, सात जीत और आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.
दूसरी तरफ राजस्थान ने कल ही हार के साथ ही जैसे कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचने के खेल भी बिगाड़ दिया है.
अब कोलकाता के खाते में 11 मैचों के बाद चार जीत और सात हार के बाद केवल आठ अंक है और वह छठे पायदान पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार हार से उसके मालिक शाहरुख़ ख़ान और उसके प्रशंसक भी बेहद निराश होंगे क्योंकि कोलकाता इस बार आईपीएल की बेहद संतुलित टीम मानी जा रही थी.
दो सप्ताह टॉप पर रहने के बाद उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बहुत अधिक थी.
यह वही कोलकाता है जिसने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर और उसके बाद पंजाब को हराकर अपना अभियान शुरू किया.
हालांकि अगले मैच में वह सुपर ओवर में दिल्ली से हार गई लेकिन अगले ही मैच में बैंगलोर से जीत गई.
कोलकाता के समीकरण बिगड़े
इसके बाद कोलकाता ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया. यहां तक तो कोलकाता का सफर शानदार था लेकिन उसके बाद लगातार छह हार ने उसके तमाम समीकरण बिगाड़ दिये है.
वैसे कल कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने लगभग अकेले दम पर कोलकाता की उम्मीदों को जगाए रखा.
उन्होंने केवल 50 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए.
यह उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर है. दिनेश कार्तिक इस आईपीएल में खेले गए 11 मैच में केवल 214 रन ही बना सके हैं.
इस बार कल से पहले उन्होंने केवल दिल्ली के ख़िलाफ़ 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली बाकि मैचों में वह कुछ ख़ास नही कर सके थे.
कोलकाता की हार के साथ ही आईपीएल में इस बार अंक तालिका के समीकरण भी ऐसे हो गए है कि जिन्हें समझने के लिए अभी दो-तीन मैच का इंतज़ार करना पडेगा.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही पिछली चैंपियन चेन्नई 11 मैच में आठ जीत और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
दूसरे नम्बर पर 11 मैच में सात जीत और 14 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स है.
तीसरे नम्बर पर 10 मैच में छह जीत और 12 अंक के साथ मुंबई इंडियंस है.
चौथे नम्बर पर 10 मैच में पांच जीत और 10 अंक और बेहतर रन औसत के साथ हैदराबाद है.
पांचवें नम्बर पर 11 मैच में पांच जीत और 10 अंक के साथ पंजाब है.
कोलकाता, राजस्थान और बैंगलोर 11 मैच में चार जीत और आठ अंको के साथ थोडा-बहुत रन औसत के कारण छठे-सातवें और आठवें नम्बर पर है.
अब यही तीनों टीमें जीत या हार के साथ चेन्नई को छोडकर बाकि सभी टीमों का गणित बना या बिगाड सकती है.
शुक्रवार को आईपीएल में चेन्नई का सामना मुंबई इंडियन से है. देखते है क्या नया गणित सामने आता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)