जोकोविच ने नडाल को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब रिकॉर्ड सातवीं बार जीत लिया है.
उन्होंने फ़ाइनल मुक़ाबले में रफ़ायल नडाल को सीधे सेटों में 6-3,6-2, 6-3 से हराया.
पहले उम्मीद की जा रही थी कि दोनों के बीच 2012 के एपिक फ़ाइनल की तरह एक ज़ोरदार मुक़ाबला देखने को मिलेगा लेकिन नडाल ने महज दो घंटे चार मिनट में मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.
2012 में दोनों के बीच मुक़ाबला पांच घंटे 53 मिनट तक चला था, जिसमें बाज़ी जोकोविच के ही नाम रही थी.
वर्ल्ड नंबर एक नोवाक जोकोविच के सामने शुरुआत से ही रफ़ायल नडाल फीके नज़र आए. पूरे मैच के दौरान जोकोविच ने 34 विनर लगाए और उन्होंने केवल नौ अनफोर्स्ड एरर किए जबकि नडाल ने पूरे मैच के दौरान 28 अनफोर्स्ड एरर किए.
ये नडाल के करियर का कुल 15वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. ऑल टाइम लिस्ट में जोकोविच अब पीट संप्रास के 14 ग्रैंड स्लैम से आगे निकल चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
जबकि कुल ग्रैंड स्लैम हासिल करने में वे अब नडाल से दो क़दम पीछे हैं और रॉजर फ़ेडरर से पांच क़दम पीछे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












