सिडनी में विराट की भारतीय टीम और जीत के बीच मौसम की दीवार

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Reuters

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया

भारत पहली पारी घोषित : 622/7 (पुजारा 193,पंत 159* -लॉयन 178/4)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 300/10 (हैरिस 79, लाबूशेन 38- कुलदीप 99/5 )

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 6/0

सिरीज़ अब तक : भारत 2, ऑस्ट्रेलिया 1

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

सिड़नी में भारत और जीत के बीच मौसम ने दीवार खड़ी कर दी है.

ख़राब मौसम के बाद भी इतना तय है कि विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सोमवार को नया इतिहास रचेगी.

अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है और ये तय है कि चार मैचों की मौजूदा सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाए विराट कोहली की टीम इस सूखे को ख़त्म कर देगी.

लेकिन, भारतीय टीम चाहेगी कि जीत का अंतर 3-1 रहे. आखिरी दिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लेने हैं. सिडनी के मौसम को लेकर की गई भविष्यवाणी भारत की परेशानी बढ़ाने वाली है. अनुमान है कि सिडनी में सोमवार को भी बारिश हो सकती है और खेल में बाधा आ सकती है.

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, EPA

कुलदीप का कमाल

बारिश और ख़राब रोशनी की वजह से रविवार को सिर्फ 25.2 ओवरों का ही खेल हो सका. दिन का खेल तीन घंटे देरी से शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 236 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई.

शनिवार को नाबाद रहे पैट कमिंस ज़्यादा नहीं टिके. वो 25 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी का शिकार बने. हैंड्सकॉम्ब को जसप्रीत बुमराह ने पैवेलियन भेजा और नॉथन लॉयन को कुलदीप यादव ने खाता भी नहीं खोलने दिया.

लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड ने आखिरी विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाज़ों को करीब एक घंटे तक विकेट के लिए इंतज़ार कराया.

कुलदीप यादव ने हेज़लवुड को 21 रन के स्कोर पर आउटकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को तीन सौ रन के स्कोर पर समेट दिया. ये कुलदीप यादव का पारी में पांचवां विकेट था. छठा टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप ने करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, EPA

31 साल में ऑस्ट्रेलिया को घर में फॉलोऑन

भारत को पहली पारी के आधार पर 322 रन की बढ़त मिली और मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया.

31 साल में ये पहला मौका है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम घरेलू मैदान पर फॉलोऑन को मजबूर हुई है. इसके पहले इंग्लैंड ने साल 1988 में सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था. वहीं भारतीय टीम ने भी सिडनी में ही साल 1986 में मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया था.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने चार ओवरों में बिना नुकसान टीम के स्कोर को छह रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद खराब रोशनी की वजह से खेल रोकना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 316 रन से पीछे है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)