You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
Ind Vs Aus: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया पर भारत का शिकंजा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया
भारत पहली पारी घोषित : 622/7 (पुजारा 193,पंत 159* -लॉयन 178/4)
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 236/6 (हैरिस 79, लाबूशेन 38- कुलदीप 71/3 )
सिरीज़ अब तक : भारत 2, ऑस्ट्रेलिया 1
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भी दबदबा बनाए रखा.
तीसरे दिन 73.3 ओवरों का खेल हुआ. इसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने 212 रन जोड़े और भारतीय गेंदबाज़ों ने छह विकेट हासिल किए. इनमें से पांच विकेट स्पिनरों के खाते में दर्ज़ हुए हैं.
खराब रोशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल वक़्त के पहले ख़त्म हुआ और तब तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 236 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 386 रन से पीछे है. भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी.
तीसरे दिन का पहला सत्र मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. बिना नुकसान 24 रन के स्कोर से शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनरों मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने करीब 12 ओवरों तक भारत को कोई कामयाबी हासिल नहीं होने दी.
चमके कुलदीप-जडेजा
भारत को दिन की पहली कामयाबी कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 27 रन के स्कोर पर आउट किया.
इसके बाद हैरिस और मार्नस लाबूशेन ने लंच तक भारत को कोई विकेट हासिल नहीं होने दिया. लंच के वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था एक विकेट पर 122 रन.
लंच और टी के बीच भारतीय गेंदबाज़ों ने चार विकेट हासिल किए. पहले रविंद्र जडेजा ने हैरिस को 79 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.
उसके बाद जडेजा ने ही शॉन मार्श को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. मार्श सिर्फ आठ रन ही बना सके.
फॉलोऑन का ख़तरा
भारत को अगली कामयाबी मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने लाबूशेन को 38 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. कुलदीप यादव ने ट्रैविस हेड को ज्यादा देर विकेट पर नहीं रुकने दिया. वो 20 रन बना सके.
टी ब्रेक के बाद यादव ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को बोल्ड कर दिया. वो सिर्फ पांच रन बना सके.
पीटर हैंडसकॉम्ब ने पैट कमिंस के साथ मिलकर विकेटों की झड़ी पर रोक लगाई. ये दोनों सातवें विकेट के लिए 38 रन जोड़ चुके हैं. हैंडसकॉम्ब 28 और कमिंस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ख़राब रोशनी ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे को राहत दी लेकिन मेजबान टीम के सामने ख़तरा अभी बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 186 रन की जरूरत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)