एडिलेट क्रिकेट टेस्ट मैच: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 323 रन का टारगेट

भारत ऑस्ट्रेलिय

इमेज स्रोत, Twitter/icc

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जा रहा टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है.

मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 307 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही मेजबान टीम को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला है.

भारतीय पारी के अंतिम चार विकेट महज़ चार रन के भीतर गिर गए. इसकी शुरुआत आर अश्विन के विकेट के साथ हुई. वे सातवें विकेट के तौर पर 303 के स्कोर पर आउट हुए. अगली ही गेंद पर रहाणे आठवें विकेट के रूप में आउट हुए.

फिर अगले ओवर की दूसरी गेंद पर 303 तीन के स्कोर पर भारत ने मोहम्मद शमी के रूप मे अपना नौवां विकेट गंवाया. आख़िरकार 307 रन के कुल स्कोर पर ईशांत शर्मा के आउट होते ही भारतीय पारी सिमट गई.

भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिली थी.

भारत ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Twitter/icc

पुजारा-रहाणे के अर्धशतक

चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी का आग़ाज़ 151/3 स्कोर के साथ किया. पहली पारी में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया.

पुजारा ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया और 71 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए रोहित शर्मा एक बार फिर लाल गेंद के सामने नाकामयाब रहे और एक रन बनाकर चलते बने.

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना टी20 वाला अंदाज़ एडिलेड की दूसरी पारी में जारी रखा. उन्होंने चार चौकों और एक छक्के के साथ भारतीय पारी के रनरेट को कुछ गति ज़रूर प्रदान की लेकिन वे 16 गेंदों पर 28 की छोटी से पारी से आगे नहीं बढ़ सके.

वहीं दूसरे छोर पर टिककर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक लगाया. वे 70 रन बनाकर आउट हुए.

टीम के पुछल्ले बल्लेबाज़ टीम के स्कोर में कुछ ख़ास योगदान नहीं दे पाए.

पुजारा

इमेज स्रोत, Twitter/icc

इससे पहले भारत ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की थी. सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल 44 रन बनाए थे, जबकि कप्तान विराट कोहली भी अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने 104 गेंदों में 34 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लियोन ने 6 विकेट चटकाए, इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने तीन और हेज़लवुड ने एक विकेट लिया.

मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 250 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 235 रन ही बना सकी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)