गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट के सभी फ़ॉरमैट से संन्यास

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फ़ॉरमैट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.

पिछले दो साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक वीडियो डालकर अपने इस फ़ैसले की जानकारी दी है.

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "सबसे मुश्किल फ़ैसले बेहद भारी मन के साथ लिए जाते हैं. और भारी मन के साथ मैंने वह घोषणा करने का फ़ैसला किया है, जिसके बारे में ज़िंदगी भर डरता रहा हूं."

बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ रहे गौतम गंभीर ने लंबे समय तक टेस्ट, वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई है.

2011 विश्वकप फ़ाइनल में उन्होंने सबसे ज़्यादा (97) रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

क्या कहता है रिकॉर्ड

37 साल के दौतम गंभीर ने साल 2003 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके अगले ही साल उन्हें मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे मैच में उतरने का मौक़ा मिला.

58 टेस्ट मैचों में गंभीर ने 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं. इसमें नौ शतक, 22 अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं 147 वनडे मैचों में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं जिनमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.

टी-20 में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 37 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए.

आईपीएल की बात करें तो उनकी कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार चैंपियन रहे.

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली की ओर से खेलते हुए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15,041 रन दर्ज हैं. इस फ़ॉरमैट में उन्होंने 42 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं.

लिस्ट-ए मैचों में गौतम गंभीर ने 10,077 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)