जब कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंदबाज़ी की कमेंट्री की

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उसने एकतरफ़ा टेस्ट मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज़ को पारी और 272 रनों से हराया.

राजकोट में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ज़बरदस्त प्रदर्शन दिखाया और इस दौरान वह पूरी तरह विरोधी टीम पर हावी रही. बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक हर क्षेत्र में उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ़ था.

इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने छह विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया जबकि दूसरी पारी में उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया.

इसी कारनामे के बाद उन्होंने होटल में कुछ मस्ती भरे अंदाज़ में अपने प्रदर्शन पर कमेंट्री करके दिखाई है जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है.

इसमें उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने की पूरी कमेंट्री की है. उसमें वह ख़ुद अपनी शानदार गेंदबाज़ी की तारीफ़ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों द्वारा कैच लेने की भी तारीफ़ की.

वह कहते हैं कि कमेंट्री करना बेहद मुश्किल काम है और उससे भी कठिन अपनी गेंदबाज़ी पर कमेंट्री करना.

कुलदीप ने दूसरी पारी में कुल 14 ओवर डाले थे जिसमें से दो मेडन थे. उन्होंने कुल 57 रन दिए और पांच विकेट लिए.

नहीं लिया बल्लेबाज़ का नाम

कुलदीप यादव की कमेंट्री हालांकि फैंस को थोड़ी अजीब लग सकती है, क्योंकि उन्होंने अपने सभी विकेट के बारे में तो बताया, लेकिन आउट कौन हो रहा है? इसके बारे में कुलदीप ने कोई जानकारी नहीं दी.

वीडियो होटल के रूम में शूट किया गया है, जिसमें वह बैड पर बैठे दिख रहे हैं. कुलदीप अंत में फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि यह पहला मौका है, जब उन्होंने टेस्ट पारी में 5 विकेट झटके हैं.

कुलदीप ने कहा, "यह मेरे लिए स्पेशल मौका है. आप सभी का शुक्रिया. कंमेंट्री करना इतना आसान भी नहीं है."

कई रिकॉर्ड बने और टूटे

राजकोट में खेला गया पहला मैच कुलदीप से अधिक अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के लिए चर्चित रहा. जिन्होंने 154 गेंदों में 134 रन बनाए.

इसके अलावा इसी मैच में कप्तान विराट कोहली ने 139 रन और रविंद्र जडेजा ने 100 रन बनाए.

यह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर का पहला शतक था. इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच पृथ्वी शॉ को चुना गया था.

इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. पृथ्वी पहले टेस्ट में शतक लगाकर सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले युवा भारतीय बल्लेबाज़ बने. वहीं, 29 वर्षीय विराट कोहली ने 24वां टेस्ट शतक लगाया जो इस मुक़ाम पर पहुंचने वाले दूसरे युवा क्रिकेटर हैं.

दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अब भारत 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, गुवाहाटी में 21 अक्टूबर से वनडे मैचों की सीरीज़ की शुरुआत होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)