कपिल देव जैसे दोस्तों को इमरान से कितनी उम्मीद

इमेज स्रोत, BBC/Getty Images
- Author, शिवाकुमार उलगनाथन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, तमिल सेवा
पाकिस्तान में अगली सरकार बनाने के लिए फ़िलहाल मतों की गिनती जारी है, लेकिन अब तक आए रुझानों में पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ़ पार्टी बाकियों के मुक़ाबले आगे चल रही है.
अब तक के रूझानों के अनुसार ये पाकिस्तान आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नज़र आ रही है और इसके नेता इमरान ख़ान पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीत का दावा भी कर दिया है. अब म्मीद की जा रही है कि इमरान ख़ान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.
इमरान ख़ान क्रिकेट की पिच पर अपने बेहतर खेल और कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. माना जाता है कि वो अपनी टीम पर पूरा कंट्रोल रखते थे.
लेकिन क्या प्रधानमंत्री के तौर पर भी वो अपनी बेहतर कप्तानी के अनुभव का कमाल दिखा पाएंगे? यही जानने के लिए बीबीसी तमिल सेवा ने उनके साथ क्रिकेट के मैदान में उतर चुके कई भारतीय पूर्व क्रिकेटरों से बात की.

इमेज स्रोत, Reuters
इमरान ख़ान की बराबरी की टक्कर के ऑल-राउंडर माने जाने वाले कपिल देव कहते हैं, "मुझे खुशी है और उन पर गर्व है. मुझे उनके साथ खेले हुए काफ़ी वक्त हो गया है, लेकिन उनकी चुनावी जीत और प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं देखकर मुझे खुशी है."
लेकिन क्या कप्तानी में अपना सिक्का जमा कर चुके इमरान ख़ान प्रधानमंत्री के रूप में भी कामयाब हो सकेंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
ये पूछने पर कपिल देव कहते हैं, "अभी तो वो जीत रहे हैं. उनका प्रदर्शन देखने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वो बेहतर नेता साबित होंगे."
इमरान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में कपिल कहते हैं, "हम लोग गहरे दोस्त तो नहीं हैं. लेकिन मैं उन्हें बीते कई सालों से जानता हूं. मैं उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में काफ़ी कम जानता हूं."
क्या कपिल इमरान ख़ान को बधाई संदेश भेजेंगे, इस सवाल पर वो हंस देते हैं.
वो कहते हैं, "मैं उन्हें बीबीसी के ज़रिए बधाई संदेश दे सकता हूं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. एक क्रिकेटर का देश का नेता बनना एक बड़ी उपलब्धि है और इस ख़बर पर सभी क्रिकेटर खुश होंगे."

इमेज स्रोत, Getty Images
पहले और अब के इमरान
इमरान ख़ान की कप्तानी में पाकिस्तान के साथ खेले गए एक मैच में अपने खेल की शुरुआत करने वाले भारतीय खिलाड़ी मनिंदर सिंह कहते हैं कि 'इमरान ख़ान फ़ैसला लेने वालों में से हैं.'
मनिंदर सिंह कहते हैं, "जब वो पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे, वो सभी बातों पर फ़ैसले लेते थे. वो टीम के कप्तान तो थे ही, साथ ही चयनकर्ता थे, प्रबंधक थे और टीम सबकुछ थे. लेकिन वो पूरी तरह अलग मामला है."
"मुश्किल ये है कि वो तब पंद्रह-सोलह लोगों को ही संभाला करते थे. लेकिन एक देश चलाना और क्रिकेट टीम को चलाना दो अलग-अलग बातें हैं. और पाकिस्तान में सरकार में सेना का हस्तक्षेप है. इमरान सेना को सामने लाए बिना किस तरह देश चलाएंगे ये देखने वाली बात होगी."
"और ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या मज़बूत इच्छाशक्ति के मालिक इमरान अपनी प्रकृति के अनुसार प्रबंधक की अपनी भूमिका निभाने में समझैता कर लेंगे."


इमेज स्रोत, Getty Images
कैंसर अस्पताल से मिली इज़्ज़त
इमरान ख़ान के साथ भारत की तरफ से कई मैच खेल चुके मदन लाल कहते हैं कि इमरान का सकारात्मक रुख़ उनकी मदद करता है.
वो कहते हैं, "अपनी इस नई भूमिका में कप्तान के तौर पर इमरान का अनुभव उनके बहुत काम आएगा. वो सकारात्मक रुख़ रखते हैं जो उनके काम आता है. लेकिन राजनीति एक अलग ही तरह का खेल है."
वो कहते हैं, "उन्होंने लोगों की भलाई के लिए कैंसर अस्पताल खोला. इस कारण पाकिस्तान में लोगों की उनके बारे में अच्छी राय बनी. हो सकता है कि इसी कारण उन्हें आगे चल कर अधिक सम्मान मिला हो."
भारतीय टीम में इमरान ख़ान के अच्छे दोस्त कौन-कौन हैं? इस पर मदन लाल कहते हैं कि सुनील गावस्कर और कपिल देव उनके अच्छे दोस्त हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












