वनडे में महेंद्र सिंह धोनी के 10 हज़ार रन पूरे

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे में दस हज़ार रन पूरे कर लिए हैं.
धोनी जब लॉर्ड्स पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, वनडे करियर में 10 हज़ार पूरे करने के लिए उन्हें 33 रन बनाने थे.
323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भले ही 86 रनों से मैच हार गई मगर धोनी ने भारतीय पारी के 43वें ओवर में सिंगल लेकर यह उपलब्धि हासिल की.

इमेज स्रोत, AFP
चौथे भारतीय बल्लेबाज़
महेंद्र सिंह धोनी 10 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
धोनी ने 320 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 51.54 की औसत से 10 शतक और 67 अर्धशतक लगाकर ये मुकाम हासिल किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
महेंद्र सिंह धोनी से पहले भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर (18,426), सौरव गांगुली (11,363) और राहुल द्रविड़ (10,889) ही ये कारनामा कर पाए हैं.
इसके साथ ही इस मैच में धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह 300 कैच लेने वा भारत के पहले और दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












