विंबलडन: कौन हैं फेडरर को बाहर करने वाले एंडरसन?

इमेज स्रोत, Getty Images
टेनिस के मशहूर विबंलडन टूर्नामेंट में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला.
पिछले साल के विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विटज़रलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर क्वार्टर फाइनल में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
उन्हें दुनिया के नंबर 8 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा.
केविन एंडरसन ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए आठ बार के चैंपियन फेडरर को पांच सेट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-7 (5-7), 7-5, 6-4, 13-11 से मात दी.
पहले दो सेटों में पिछड़ने के बाद एंडरसन ने ज़बरदस्त वापसी की और फेडरर के पसीने छुड़ा दिए.
जीत से उत्साहित केविन एंडरसन ने कहा, "शुरुआत के दो सेट हारने के बाद मैंने कोशिश जारी रखी और तीसरे और चौथे सेट में जीत हासिल की. आखिरी सेट में मैंने महसूस किया कि मैंने कमाल ही कर दिया है. विंबलडन में रोजर फेडरर को हराना मेरे लिए बड़ी कामयाबी है जो हमेशा याद रहेगी. पूरे खेल के दौरान मैं खुद को कहता रहा कि आज मेरा दिन है."

इमेज स्रोत, Getty Images
इस मैच पर टिप्पणी करते हुए बीबीसी के स्पोर्ट टेनिस कमेंटेटर एंड्रयू कैसल ने कहा, "36 साल की उम्र में एकाग्रता बनाना बेहद मुश्किल होता है. रोजर फेडरर के साथ यही हुआ."
"32 साल के एंडरसन ज़्यादा बड़े खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उन्हें खेल की बारीकियां पता हैं और उनकी खेल पर पकड़ भी अच्छी है. केविन की जीत ने सबको चौंका दिया है. वो पूरी तरह से इस जीत के हकदार रहे क्योंकि उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया."

इमेज स्रोत, Getty Images
कौन हैं केविन एंडरसन?
ग्रास कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले फेडरर को हराकर इतिहास रचने वाले केविन एंडरसन ने छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था.
छह फीट आठ इंच की ऊंचाई वाले एंडरसन सीधे हाथ के खिलाड़ी हैं. अपनी लंबाई का उन्हें खेल में काफी फायदा मिलता है.
बीबीसी स्पोर्ट्स के टेनिस कमेंटेटर एंड्रयू कैसल कहते हैं, "जब आपके सामने कोई 6 फीट 8 इंच का खिलाड़ी हो तो कई बार फेडरर जैसे करिश्माई खिलाड़ी भी कुछ नहीं कर पाते. इस खेल के चौथे सेट में फेडरर को वापसी के कुछ मौक़े मिले, लेकिन वो उनका फायदा नहीं उठा पाए."
एंडरसन पहली बार विंबलडन का सेमीफाइनल खेलने जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कामयाबियां
केविन एंडरसन की सिंगल रैंकिंग आठ और डबल रैंकिंग 551 है. वो अब तक दस चैम्पियनशिप खेल चुके हैं.
उन्होंने अपने करियर में 294 मैच जीते हैं और 211 हारे हैं. सिंगल्स खेलों में उनकी शीर्ष रैंकिंग 7 रही है और डबल्स में उनकी शीर्ष रैंकिंग 58 रही है.
2008 टेनिस चैनल ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद एंडरसन 10 मार्च 2008 को साउथ अफ्रीका के टॉप-रैंक पुरुष खिलाड़ी बन गए थे.
6 फरवरी 2011 को केविन ने जोहानिसबर्ग में भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को हराकर साउथ अफ्रीका ओपन टूर्नामेंट में के रूप में अपना पहला बड़ा खिताब जीता था.
एंडरसन किसी ग्रैंड स्लैम खिताब के फाइनल में पहली बार 2017 के यूएस ओपन में पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन 2017 का अंत उनके वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप जीतने के साथ हुआ.
एंडरसन अपने करियर में अबतक 11,658,256 अमरीकी डॉलर की इनामी रकम जीत चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
2011 में एंडरसन ने अपनी कॉलेज की महिला मित्र गोल्फर केल्सी से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने फ्लोरिडा में घर खरीद लिया. अब वो अमरीका के स्थायी निवासी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












