टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स बनी बेटी की मां

सेरेना

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फ़्लोरिडा के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. सेरेना को बीते बुधवार को फ़्लोरिडा के सेंट मैरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था.

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, सेरेना की बच्ची का जन्म सीज़ेरियन ऑपरेशन से हुआ है. जन्म के समय बच्ची का वजन 6 पाउंड और 13 आउंस बताया जा रहा है. इसके साथ ही मां और बच्चे के ठीक हालत में हैं.

सेरेना

इमेज स्रोत, Instagram/Serena

ये सेरेना विलियम्स और उनके मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन का पहला बच्चा है.

प्रेगनेंसी नहीं रोक सकी खेल

23 ग्रैंड स्लेम जीतने वाली सेरेना विलियम्स टेनिस के इतिहास में पहले ही अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. लेकिन साल 2017 की जनवरी में प्रेगनेंट होते हुए भी आस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेकर ग्रैंड स्लेम जीतकर उन्होंने फैंस को चौंका दिया था.

सेरेना जनवरी में होने वाले आस्ट्रेलिया ओपन में उतरने की योजना बनाने के बारे में बता चुकी हैं.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

बधाई संदेश

सेरेना की बहन वीनस विलियम्स इस समय अमरीकी ओपन में उतरने की तैयारी कर रही हैं.

वीनस विलियम्स के पास जब ये खबर पहुंची तो वीनस ने कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी बयां की.

"मैं सच में बहुत-बहुत खुश हूं और कोई भी शब्द इस खुशी को बयां नहीं कर सकते."

बियोंसे

इमेज स्रोत, Instagram/beyonce

टेनिस खिलाड़ी राफ़ेल नडाल ने सेरेना को बधाई देते हुए कहा है, "सेरेना तुम्हें बहुत बहुत बधाई हो. बहुत खुश रहो."

सिंगर बियोंसे ने इंस्टाग्राम पर सेरेना की एक तस्वीर जारी करते हुए उन्हें बधाई दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)