You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़ुटबॉल विश्वकपः स्पेन के अंतिम मिनट पर गोल ने ईरान को रुलाया
रूस में खेला जा रहा फ़ुटबॉल विश्व कप 2018 अब अपने रोमांचक दौर में प्रवेश करने लगा है. सोमवार को देर रात खेले गए दो मुक़ाबले नतीजों के लिहाज से तो ड्रॉ रहे लेकिन इनके परिणाम ने 'ग्रुप बी' नॉकआउट में पहुंचने वाली टीमों की स्थिति साफ़ कर दी.
सोमवार देर रात स्पेन का मुक़ाबला जहां मोरक्को से था तो वहीं पुर्तगाल की टीम ईरान के सामने थी.
पहले बात करते हैं स्पेन और मोरक्को के बीच खेले गए मुक़ाबले की जिसमें स्पेन की टीम मैच हारने से बाल-बाल बच गई.
आख़िर तक मोरक्को 2-1 से आगे चल रहा था मगर इंजरी टाइम में वीएआर तकनीक की मदद से मिले मौके को भुनाते हुए स्पेन के इएगो एस्पास ने बराबरी का गोल किया और अपनी टीम को ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर पहुंचाया. अब अंतिम 16 में स्पेन का सामना मेज़बान रूस से होगा.
मोरक्को का शानदार खेल
मैच के 14वें मिनट में आंद्रेस इनिएस्टा और सर्जियो रामोस के बीच हुई ग़लतफ़हमी का फायदा उठाते हुए मोरक्को के ख़ालिद बौतेब ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया था.
हालांकि इसके पांच मिनट बाद ही इनिएस्टा ने स्पेन के लिए बराबरी का गोल दागा.
लेकिन मोरक्को की तरफ से आक्रामक फ़ुटबॉल का प्रदर्शन जारी रहा जिसने स्पेन जैसी मजबूत टीम को भी रक्षात्मक होने पर मजबूर कर दिया.
मैच के 81वें मिनट में मोरक्को के यूसुफ एन-नेस्यरी ने शानदार हेडर के ज़रिए गोल कर अपनी टीम को अप्रत्याशित रूप से 2-1 से आगे कर स्पेन की टीम और उनके प्रशंसकों की सांसे ही रोक दीं.
लेकिन अंतिम पलों में इएगो के गोल ने स्पेन को राहत की सांस दी और उसके लिए अंतिम दौर का रास्ता साफ किया.
पुर्तगाल बनाम ईरान
वहीं पुर्तगाल और ईरान के बीच खेला गया दूसरा मैच भी 1-1 से बराबरी पर छूटा. यह मैच मैदान में खेले गए खेल से ज़्यादा मैदान के बाहर इस्तेमाल की जा रही तकनीक यानी वीएआर के लिए ज़्यादा चर्चा में रहा.
पूरे मैच के दौरान काफ़ी वक़्त तक 1-0 से आगे रहने वाली पुर्तगाल की टीम को मैच के अंतिम क्षणों में ईरान के हाथों गोल खाना पड़ा और यह मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा.
दरअसल ईरान को वीडियो रिव्यू के ज़रिए पेनल्टी दी गई, जिसका फ़ायदा उठाते हुए उसने अंतिम पलों में यह गोल दागा.
इसके साथ ही इस मैच में वह पल भी आया जिस पर पुर्तगाल के स्टार फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लाखों प्रशंसक भरोसा ही नहीं कर पाए. मैच के दौरान पुर्तगाल को मिली पेनल्टी को रोनाल्डो गोल में तब्दील करने में नाक़ामयाब रहे.
रोनाल्डो को मैच में येलो कार्ड भी दिखाया गया. वैसे तो उन्हें रेड कार्ड दिखाए जाने की संभावनाएं थीं लेकिन काफी देर तक वीएआर तकनीक का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें येलो कार्ड दिखाया गया.
पुर्तगाल की तरफ से रिकार्डो क़ुरेस्मा ने पहले हाफ़ के खत्म होने से ठीक पहले शानदार मैदानी गोल किया.
इस ड्रॉ के साथ ईरान अब इस फ़ुटबॉल विश्वकप से बाहर हो गया है जबकि पुर्तगाल ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. अब अंतिम 16 में उसका मुक़बला शनिवार को उरुग्वे से होगा.
मैच के बाद ईरान के खिलाड़ी मैदान पर निराश मुद्रा में बैठ गए और उनके कई समर्थकों की आंखों से आंसू बहते हुए भी देखे गए.
दरअसल अगर स्पेन मोरक्को के ख़िलाफ़ अंतिम पलों में गोल नहीं करता और वह मैच हार जाता तो ईरान इस मैच के ड्रॉ नतीजे के साथ चार अंक लेते हुए अंतिम 16 में प्रवेश कर लेता.
लेकिन एक तरफ ईरान ने पुर्तगाल के ख़िलाफ़ अंतिम पलों में अपने लिए बराबरी का गोल किया तो स्पेन ने भी मोरक्को के ख़िलाफ़ उसी वक्त पर बराबरी का गोल दाग ईरान को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)