2026 का फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप होगा अमरीका, मेक्सिको और कनाडा में

रूस की राजधानी मास्को से लेकर छोटे-छोटे शहरों तक में रहने वाले लोगों पर फुटबॉल का नशा छा रहा है.

ऐसा होना लाज़मी भी है क्योंकि रूस शायद वो आखिरी देश होगा जो कि अकेले अपने दम पर फ़ीफ़ा विश्व कप का आयोजन कर रहा है.

इसके बाद साल 2026 का विश्व कप किसी एक देश नहीं बल्कि तीन देशों के समूह में आयोजित किया जाएगा.

साल 2026 के फीफा विश्वकप के लिए अमरीका, कनाडा और मेक्सिको को एक साथ चुना गया है.

ये शायद अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप होगा क्योंकि इसमें 48 टीमें उतरेंगी और 34 दिनों में 80 मैच खेले जाएंगे.

मोरक्को को हुआ नुकसान

साल 2026 में विश्व कप के आयोजन के लिए जिन देशों को चुना गया है उसमें मेक्सिको 1970, 1986 में और अमरीका 1994 में इसका आयोजन कर चुका है.

आयोजन स्थल चुने जाने की प्रक्रिया में मोरक्को भी एक बड़ा दावेदार था लेकिन मतदान प्रक्रिया में मोरक्को को सिर्फ़ 65 वोट मिले. लेकिन संयुक्त देशों की बिड को 134 वोट मिले.

फुटबॉल एसोसिएशन ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हम अमरीका, कनाडा और मेक्सिको को 2026 के आयोजन अधिकार हासिल करने के लिए बधाई देते हैं लेकिन दोनों ही बिड्स की गुणवत्ता बेहतरीन थी और हम इसका स्वागत करते हैं कि बिडिंग प्रक्रिया बेहद खुली एवं पारदर्शी थी.

मोरक्को इससे पहले चार बार विश्वकप के लिए आवेदन कर चुका है लेकिन एक बार भी सफल नहीं हो पाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)