विराट ने मैच जीत कर अनुष्का को दिया बर्थडे गिफ़्ट

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सफेद पोशाक में मौजूद अनुष्का शर्मा पूरे जोश से खड़ी हुईं और तालियां बजाने लगीं, मैदान में मौजूद उनके पति विराट कोहली ने अपने हाथों से फोन करने का इशारा किया.

ये नज़ारा था मंगलवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच का. दोनों ही टीमें अभी तक आईपीएल में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं.

बड़े-बड़े नामों से सजी विराट की टीम आरसीबी लगातार हार का सामना कर रही थी. कप्तान विराट कई बार अपनी टीम के ख़राब प्रदर्शन पर नाराज़गी भी ज़ाहिर कर चुके थे.

लेकिन मंगलवार को विराट का 'लेडी लक' उनके साथ मौजूद था. मौक़ा था अनुष्का शर्मा के जन्मदिन का और इस ख़ास मौके पर विराट हर हाल में जीत का तोहफा अनुष्का को देना चाहते थे.

विराट ऐसा करने में कामयाब भी रहे. उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस पर 14 रनों से आसान जीत दर्ज की. मैच जीतने के बाद विराट ने अनुष्का का ज़िक्र भी किया.

विराट ने कहा, ''मेरी पत्नी यहां मौजूद है और आज उनका जन्मदिन है. मुझे खुशी है कि वो हमें जीतते हुए देख पाईं. मैं खुश हूं कि मैं उनके सामने अपनी टीम के लिए बेहद जरूरी दो अंक जुटा पाया.''

आरसीबी का आखिरी ओवर में पंच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने सधी हुई शुरुआत की. उनका पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर गिरा, जब क्विंटन डि कॉक सात रन बनाकर आउट हुए. उसके कुछ देर बाद अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मनन वोहरा 45 रन बनाकर मरकंडे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

61 पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान विराट ने खुद मोर्चा संभाला और ब्रैंडम मैकुलम के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. मैकुलम अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन 37 रन के निजी स्कोर पर वे रन आउट हो गए. आरसीबी का यह तीसरा विकेट था जो 121 रन के स्कोर पर गिरा.

लेकिन इसके बाद जैसे आरसीबी के बल्लेबाज़ों में अपना विकेट गंवाने की होड़ सी लग गई. मंदीप सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद टिककर बल्लेबाज़ी कर रहे विराट 32 रन बनाकर वापिस पवैलियन लौटे, फिर वाशिंगटन सुंदर और टिम साउदी भी 1-1 रन बनाकर आउट हो गए.

19वें ओवर तक आरसीबी का स्कोर था सात विकेट पर 143 रन. पारी के अंतिम ओवर में डी ग्रैंडहोम ने तीन छक्के मारते हुए अपनी टीम को कुल 24 रन दिलवाए और आरसीबी का स्कोर पहुंच गया 167 रन.

पंड्या भाईयों की नाकाम कोशिश

मुंबई के मज़बूत बैटिंग लाइन अप के सामने 168 रनों का लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा था लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी कर इस लक्ष्य को मुंबई की पहुंच से दूर बना दिया.

मुबंई की शुरुआत ही बेहद निराशाजनक रही. उसके शुरुआती चार विकेट महज़ 47 रन पर गिर गए. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और कैरोन पोलार्ड का विकेट भी शामिल था.

अंत में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की लेकिन पंड्या भाईयों की यह कोशिश नाकाफी साबित हुई.

हार्दिक ने 42 गेंदो पर 50 रन बनाए जबकि क्रुणाल ने 19 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 153 रन ही बना सकी.

इस तरह आरसीबी ने 14 रनों से जीत दर्ज की. आरसीबी की आठ मुकाबलों में यह तीसरी जीत है. छह अंकों के साथ अब वह अंकतालिका में छठें स्थान पर पहुंच चुकी है.

वहीं मौजूदा चैंपियन मुंबई आठ में से छह मैच हार चुकी है, वह दिल्ली से एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर है. आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को अपने बचे हुए सभी छह मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)