राष्ट्रमंडल खेल: भारत को किस-किस में मिला सोना

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ खेलों के अंतिम दिन रविवार को भारत की सभी स्पर्धाओं का समापन हो गया है.
कॉमनवेल्थ खेलों के 11वें दिन भारत ने एक स्वर्ण पदक सहित चार रजत और दो कांस्य पदक अपनी झोली में डाले. रविवार का दिन भारत के लिए बैडमिंटन में ऐतिहासिक दिन था.
बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ खेलों के इतिहास में पहली बार फ़ाइनल मुकाबले में कोर्ट के दोनों तरफ भारतीय खिलाड़ी ही आपस में स्वर्ण और रजत पदक के लिए भिड़ रही थीं.
सायना नेहवाल ने इस मुक़ाबले में जीत दर्ज की और पीवी सिंधु को एक कड़े मुकाबले में 21-18, 23-21 से मात दी.
वहीं पुरुषों के बैडमिंटन मुक़ाबले में भारत के के. श्रीकांत ने सिल्वर मेडल हासिल किया. फ़ाइनल मुक़ाबले में चांग वेइ ली ने के. श्रीकांत को 19-21, 21-14, 21-14 से हराया.
भारत ने रविवार को बैडमिंटन में पुरुषों की युगल स्पर्धा का रजत पदक भी अपने नाम किया. फ़ाइनल मुकाबले में भारत की सात्विक रणकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की जोड़ी को इंग्लैंड की जोड़ी से हार गई.

इमेज स्रोत, Reuters
रविवार को भारत ने स्क्वैश का रजत पदक भी अपने नाम किया. यहां महिलाओं की युगल स्पर्धा में जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल को फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के 11वें दिन टेबल टेनिस के मिक्स्ड इवेंट में भारत को कांस्य पदक मिला.
मनिका बत्रा और एस. गनानासेकरन की जोड़ी ने भारत की जोड़ी मोउमा दास और शरत कमल की जोड़ी को हरा कर ये पदक हासिल किया.
मनिका बत्रा ने एक दिन पहले ही महिला टेबल टेनिस का गोल्ड मेडल हासिल किया था.
इस तरह कॉमनवेल्थ खेल 2018 में भारत ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक सहित कुल 66 पदक जीतने में कामयाबी प्राप्त की.
भारत का यह प्रदर्शन पिछली बार हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों के मुकाबले बेहतर रहा. पिछली बार भारत ने 15 स्वर्ण, 30 रजत और 19 कांस्य पदकों सहित कुल 64 पदक जीते थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
किसने दिलाई स्वर्णिम कामयाबी
इस बार भारत ने अपने स्वर्ण पदकों की संख्या में अच्छा-खासा इज़ाफा किया है, भारत ने कुल 26 स्वर्ण पदक जीते हैं. यह दिखाता है कि फ़ाइनल मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को ज़्यादा कामयाबी मिलने लगी है.
इन खिलाड़ियों ने भारत को गोल्ड कोस्ट में दिलाया गोल्ड
जेवलिन थ्रो - नीरज चोपड़ा
बैडमिंटन- साइना नेहवाल
बैडमिंटन- टीम स्पर्धा
बॉक्सिंग (3)
गौरव सोलंकी- 52 किलोग्राम वर्ग
विकास कृष्णन- 75 किलोग्राम वर्ग
एम सी मैरी कॉम- 45-48 किलोग्राम वर्ग
निशानेबाज़ी (7)
जीतू राय- पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल
अनीश- पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
संजीव राजपूत- पुरुष, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन
मनु भाकर- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल
हीना सिद्धू- महिला 25 मीटर पिस्टल
तेजस्विनी सावंत- महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन
श्रेयसी सिंह- महिला डबल ट्रैप
टेबल टेनिस (2)
भारतीय पुरुष और महिला टीम
मनिका बत्रा- महिला एकल
वेटलिफ्टिंग (5)
सतीश कुमार शिवलिंगम- पुरुष 77 किलोग्राम वर्ग
वेंकट राहुल रगला- पुरुष 85 किलोग्राम वर्ग
मीराबाई चानू - महिला, 48 किलोग्राम वर्ग
संजीता चानू- महिला, 53 किलोग्राम वर्ग
पूनम यादव- महिला, 69 किलोग्राम वर्ग
कुश्ती (5)
सुमित- पुरुष फ्रीस्टाइल 125 किलोग्राम वर्ग
राहुल अवारे- पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग
बजरंग- पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग
सुशील कुमार- पुरुष फ्रीस्टइल 74 किलोग्राम वर्ग
विनेश फोगाट- महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












