You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तीसरा टेस्ट: जोहानिसबर्ग में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत ने शनिवार को जोहानिसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से मात दी.
मुश्किल पिच पर भारतीय गेंदबाज़ों ने मेजबान टीम के बल्लेबाज़ों को दूसरी पारी में 177 रन पर समेट दिया. मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में सिर्फ़ 28 रन देकर पांच विकेट झटके.
तीसरे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में हार के अंतर को 1-2 कर लिया.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 241 रन की चुनौती रखी थी. एक वक्त हाशिम अमला और डीन एल्गर ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़कर अफ्रीकी टीम को बेहतर स्थिति में ला दिया था. भारतीय टीम चौथे दिन पहले सेशन में कोई विकेट नहीं ले सकी.
अमला 52 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मेजबान टीम लगातार विकेट गंवाती गई.
ढह गई अफ्रीकी पारी
एल्गर एक छोर थामे रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए.
एबी डिविलियर्स छह, कप्तान फाफ डूप्लेसी दो, फिलेंडर 10 और एन्गिडी चार रन बनाकर आउट हुए.
डि कॉक, एंडाइल फेहल्कुवायो, कगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्केल खाता भी नहीं खोल पाए. एल्गर 86 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.
कोहली का दम
तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी लेकिन कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखा सका था.
विराट कोहली के 54 और पुजारा के 50 रनों की मदद से भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे.
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 194 रन बनाए और सात रनों की बढ़त हासिल की. भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए.
दूसरी पारी में भारत ने 247 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 241 रन की चुनौती रखी.
जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले ही तीन मैचों की सिरीज़ गंवा चुकी भारतीय टीम ने इस जीत के साथ हार के अंतर को कम किया है.
भारत को केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं सेंचुरियन में हुए दूसरे टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 135 रन से जीता था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)