तूफ़ानी जीत के साथ टी-20 सिरीज़ पर भी भारत का क़ब्ज़ा

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार फॉर्म को बरक़रार रखते हुए श्रीलंका को सिरीज़ के दूसरे टी-20 मैच में 88 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.

मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने 35 गेंदों पर तूफानी शतक ठोंक दिया और इस तरह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

इंदौर में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 261 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा. कप्तान रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 10 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 118 रनों की तूफानी पारी खेली.

फिर चला राहुल का बल्ला

केएल राहुल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंदों में 89 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाज़ी के आगे बेबस श्रीलंकाई टीम ने सात गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया और एंजेलो मैथ्यूज को छोड़कर सभी गेंदबाज़ों ने 11 रन प्रति ओवर से ज़्यादा के औसत से रन लुटाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बुरी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ एन डिकवेला और उपुल थरंगा ने तेज़ी से क्रमश: 25 और 47 रन जोड़े.

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुशल परेरा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों पर 77 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर पर विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते रहे.

एक बार फिर भारत के फिरकी गेंदबाज़ों का जादू चला. हालांकि दोनों ही स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ख़ासे महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने क्रमश: चार और तीन विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी को गति नहीं पकड़ने दी.

रोहित ने की रिकॉर्ड की बराबरी

इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से आ गया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 35 गेंदों पर शतक जमाया था.

रोहित शर्मा 43 गेंदों पर कुल 118 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 10 दमदार छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में अपना शतक पूरा किया.

इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे टी-20 में पहला दोहरा शतक जमा सकते हैं. आउट होने से पहले जिन अंतिम तीन गेंदों का उन्होंने सामना किया उसमें रोहित के स्कोर थे- छक्का, चौका और छक्का.

सिरीज़ का आख़िरी और तीसरा टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)