You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पीएसएल का फ़ाइनल क्या बदल पाएगा पाकिस्तान की छवि?
- Author, उपासना भट्ट
- पदनाम, बीबीसी मॉनीटरिंग
थोड़ी देर बाद लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग का फ़ाइनल मुक़ाबला शुरू हो जाएगा.
क़्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच होने वाले इस मैच की ओर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं और इसकी वजह है पाकिस्तान में कई वर्षों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का खेलना.
सरकार पाकिस्तान सुपर लीग का फ़ाइनल मैच देश में कराने को लेकर दुविधा में थी.
इसकी वजह बीते महीने हुए चरमपंथी हमले हैं, जिनमें 130 लोग मारे गए थे. लाहौर में भी बम धमाके हुए थे, जिनमें कम से कम 13 लोगों की मौत हुई थी.
कई साल बाद पाकिस्तान में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलेंगे. इसलिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
स्टेडियम और आसपास के इलाक़े की सुरक्षा में 10,000 जवानों को तैनात किया गया है. पाकिस्तान सेना, अर्द्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स और पंजाब राज्य की पुलिस ने सुरक्षा के किए हैं.
जहां यह फ़ाइनल मैच खेला जाना है, उस गद्दाफ़ी स्टेडियम के नज़दीक बने नेशनल हॉकी स्टेडियम में आपात स्थिति से निपटने के लिए 25 बिस्तरों का एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है.
खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम तक लाने और वहां से वापस ले जाने के लिए विशेष बुलेट प्रूफ़ बसें तैयार हैं. प्रशिक्षित कुत्ते भी तैनात कर दिए गए हैं.
अख़बार डेली टाइम्स का कहना है कि "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कोशिश इस टूर्नामेंट के ज़रिए हाई प्रोफ़ाइल विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान लाना है".
अख़बार लिखता है, "आज होने वाले मैच की सुरक्षा को लेकर चिंता की वजह मार्च 2009 में श्रीलंका के साथ इसी लाहौर में हुए मैच के दौरान होने वाला हमला है."
पाकिस्तान में पिछला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 2009 में हुआ था. लाहौर में हुए इस मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ियों को लेकर जा रही बस पर चरमपंथियों ने हमला कर दिया था.
छह खिलाड़ी ज़ख़्मी हो गए थे. इसके अलावा सुरक्षा बलों के छह जवान और दो नागरिक मारे गए थे. मैच रद्द कर दिया गया था.
इसके बाद साल 2015 में जिम्बॉब्वे की टीम मैच खेलने पाकिस्तान गई थी. स्टेडियम के नज़दीक हुए आत्मघाती हमले में सुरक्षा बल के दो जवान मारे गए थे.
उसके बाद से अब तक पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है.
अंग्रेज़ी अख़बार डॉन ने लिखा है, "पीएसएल के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत को एक बार यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान में खेल के लिए सुरक्षित माहौल है."
पाकिस्तान में ट्विटर पर #PslFinalLahore सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है.
क्रिकेट प्रेमी सरकार के 'ऐतिहासिक' फ़ैसले की तारीफ़ कर रहे हैं और मैच के शांति से निपटने की दुआ कर रहे हैं.
इरम अहम ख़ान (@Iram_Ahmad_Khan ) लिखती हैं, "सब कुछ ठीक होने जा रहा है, इंशा अल्लाह. लॉन्ग लिव पाकिस्तान!."
वकास अहमद (Waqas_amjad) ने ट्वीट किया, "आख़िरकार वह दिन आ ही गया. ईद की तरह उत्सव का माहौल हर जगह है. अल्लाह इसे सुरक्षित रखें!."
सादिया बुख़ारी (@SaadiaBukhari) ने ट्वीट किया, "आज कोई मतभेद नहीं. खिलाड़ियों और जनता को शुभकामनाएं!."
उस्मान समीउद्दीन (@OsmanSamiuddin) ने लिखा, "पीएसएल का फ़ाइनल लाहौर में कराने पर आपके विचार कुछ भी हों, यह बड़ा और महत्वपूर्ण दिन है. आगे बढ़ो लाहौर!."
(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)