You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोहली: तीन सिरीज़, तीन दोहरे शतक...लगातार
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक पूरा किया.
मुंबई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नौ नंबरी जयंत यादव ने भी शतक बनाया और विराट के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की.
जयंत यादव नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी कर शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे. भारत 5 मैचों की टेस्ट सिरीज़ में 2-0 की बढ़त पहले ही हासिल कर चुका है.
लंच तक भारत ने 7 विकेट पर 579 रन बना लिए हैं. भारत ने मेहमान टीम पर अपनी बढ़त 179 रन पहुँचाकर स्थिति मजबूत कर ली है.
कोहली का एक साल के भीतर ये तीसरा दोहरा शतक है. वो भी लगातार तीन टेस्ट सिरीज़ में.
कोहली ने इसी साल जुलाई में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ नॉर्थ साउंड में पहला दोहरा शतक बनाया था.
इसके बाद अक्टूबर 2016 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इंदौर में उन्होंने 211 रनों की पारी खेली.
लगातार तीसरी सिरीज़ में अपने बल्ले का कहर जारी रखते हुए कोहली ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुंबई के वानखेड़े में डबल सेंचुरी बनाई.
यही नहीं, नौवें नंबर पर खेलने उतरे जयंत यादव ने कप्तान कोहली का भरपूर साथ दिया. उन्होंने नौवें विकेट के लिए मोहम्मद अज़हरुद्दीन और अनिल कुंबले के 161 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और साझेदारी को 200 रनों के पार ले गए हैं.
जयंत नौवें नंबर पर सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने 1965 में फारुख़ इंजीनियर के न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेली गई 90 रनों के आंकड़े को पार किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)