You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
झारखंड के इस गांव की हर लड़की खेलती है हॉकी
- Author, रवि प्रकाश
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
जीतन देवी झारखंड के हेसेल गांव में अपने खपरैल के घर में अकेली रहती हैं. उनके पति सोमा प्रधान झाझा (बिहार) में नौकरी करते हैं. दो बेटियां रांची में हैं और एक के सिंगापुर से घर लौटने का इंतज़ार है. तीनों हॉकी खेलती हैं. इनमें से एक निक्की प्रधान इस साल ओलंपिक खेलने ब्राज़ील गई थी.
वे उस विजेता टीम का भी हिस्सा थीं, जिसने सिंगापुर में चीन को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
भारतीय टीम में शामिल निक्की झारखंड की वैसी पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं, जिन्हें ओलंपिक खेलने का मौका मिला. निक्की प्रधान को हेसेल गांव की लड़कियां अपना आदर्श मानती हैं.
इसी गांव की पुष्पा प्रधान अपने जमाने की मशहूर हॉकी खिलाड़ी रह चुकी हैं. वे साल 2004 के एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य थीं. उन्होंने 2002 में जोहांसबर्ग में हुए चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
हेसेल झारखंड के नक्सल प्रभावित खूंटी ज़िले का हिस्सा है. मुरहू प्रखंड के हेसा पंचायत के इस गांव में 70 घर हैं. इनमें करीब 375 लोग रहते हैं. इनमें से सिर्फ़ एक परिवार को छोड़ कर बाकी सभी घर आदिवासियों के हैं. यहां हर घर में कोई न कोई हॉकी खेलती है. गांव की आदिवासी लड़कियों में हॉकी का जबरदस्त क्रेज है.
यहां के कृष्णा मुंडु बिजनेस करते हैं. उन्होंने बताया कि यहां लड़कियों के हाथ में स्लेट से पहले हॉकी स्टिक पकड़ा दी जाती है. हेसेल की दर्जन भर लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर किसी न किसी हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. इसी तरह 25-30 लड़कियों ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेला है.
तो, पुष्पा प्रधान और निक्की प्रधान जैसी गांव की लड़कियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए जोहांसबर्ग, रियो, सिंगापुर, बैंकॉक जैसे शहरों में हॉकी खेलकर झारखंड और देश का नाम रोशन किया है.
हॉकी खेलने के लिए तो चुस्त रहना ज़रूरी है. आप अपनी बेटियों की फिटनेस के लिए क्या करते थे.
मेरे इस सवाल पर इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी पुष्पा प्रधान के पिता सोमरा प्रधान ने कहा, "मरुआ की रोटी और साग खिलाकर बेटी को बड़ा किए हैं. उन्होंने बताया कि पेलोल स्कूल के मास्टर दशरथ महतो ने पुष्पा और निक्की प्रधान समेत तमाम लड़कियों को हॉकी खेलना सिखाया."
ओलंपियन निक्की प्रधान की मां जीतन देवी ने बताया कि गांव में प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड नहीं है. सभी लड़कियां पेलोल स्कूल के ग्राउंड में ही प्रैक्टिस करती हैं. उनसे हमारी बातचीत के वक्त मौजूद हॉकी खिलाड़ी बिरसी मुंडा ने कहा कि सरकार को इस गांव में एक ग्राउंड बनवा देना चाहिए. ताकि हमलोग नियमित प्रैक्टिस कर सकें.
उन्होंने बताया कि जब स्टिक नहीं मिलती थी, तो गांव की लड़कियां बांस से बनी स्टिक से हॉकी की प्रैक्टिस करती थीं.
गांव में मेरी मुलाक़ात कितनी मुंडु, मंगरी सारु, मक्की मुंडु, चिंतामणि मुंडु, मुंडी सारु, मुक्ता मुंडु, चांदनी पूर्ति से हुई. इन सबके हाथों में हाकी स्टिक थी. गांव में इमली के पेड़ के नीचे की खाली जगह को ग्राउंड बनाकर ये हॉकी की प्रैक्टिस में व्यस्त थीं.
क्यों खेलती हैं हाकी? यह पूछने पर सबने एक साथ कहा- देश का नाम रोशन करना है. विदेश जाना है.
गांव की करीब दो दर्जन लड़कियों ने इस कारण अपना पासपोर्ट बनवा रखा है. इस उम्मीद में कि क्या पता कब किसका बुलावा आ जाए और वे इंटरनेशनल प्लेयर बन जाएं.
निक्की प्रधान और इन लड़कियों के कोच दशरथ महतो ने बीबीसी को बताया, "वे ख़ुद इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. फिर, उन्होंने अपने सपने की मंजिल हेसेल की लड़कियों में खोज ली. इसके बाद इन्हें हॉकी की ट्रेनिंग देनी शुरू की.
उन्होंने बताया कि पुष्पा और निक्की प्रधान की सफलता से गांव की दूसरी लड़कियां प्रभावित हैं. इनमें से कई आने वाले दिनों में इंटरनेशनल खेलने की योग्यता रखती हैं.
वहीं ओलंपियन निक्की प्रधान ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में कहा, "हमने अभाव में हॉकी खेलना सीखा है. हॉकी ने हेसेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे गांव की लड़कियां इस परंपरा को और आगे ले जाएंगी. बस उन्हें अपना लक्ष्य तय करना पड़ेगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)