श्रीलंका के खिलाड़ियों पर ख़ूनी हमला

पुलिस का कहना है कि कुछ बंदूकधारियों ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को निशाना बनाया है और उन पर गोलीबारी की है.
पाकिस्तान पुलिस के प्रमुख हाजी हबीबुर रहमान का कहना था कि इस हमले में पाँच सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को गोली लगी है जबकि बाकी को हल्की चोटें आईं हैं.
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 12 बंदूकधारी शामिल थे. टीवी पिक्चरों में दो बंदूकधारी पीठ पर थैला लटकाए घटनास्थल पर नज़र आ रहे थे.
उनका कहना है कि घटनास्थल से ग्रेनेड और रॉकेट लाँचर बरामद हुए हैं.
बाद में खिलाड़ियों को पाकिस्तान वायुसेना के हेलीकॉप्टर के ज़रिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया है.
श्रीलंका के खेल मंत्री गामिनी लोकुगे ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि इस हमले में पाँच श्रीलंकाई खिलाड़ी और टीम के कोच घायल हो गए हैं.
कई खिलाड़ी घायल
ख़बरों के अनुसार समरवीरा और तरंगा को अस्पताल ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है, तीन अन्य खिलाड़ियों और कोच को हल्की चोटें आईं हैं.
श्रीलंका टीम के सदस्य कुमार संगकारा ने श्रीलंका रेडियो स्टेशन-एस एफ़एम को बताया,'' सभी खिलाड़ी ख़तरे से बाहर हैं. सौभाग्य से कोई भी गंभीर नहीं है और सब ठीक ठाक हैं.''
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने टीम की खिलाड़ियों से बात के बाद कोलंबो से एक भारतीय चैनल से कहा,'' हमारे पाँच खिलाड़ी घायल हुए हैं लेकिन वो ठीक है. उन्होंने पहले कभी ऐसे हादसे का सामना नहीं करना पड़ा है.''
बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि ये हमला उस वक्त हुआ जब पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को टेस्ट मैच के लिए होटल से लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम ले जाया जा रहा था.
जहाँ श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होना था. हमले के बाद मैच रद्द कर दिया गया है.
'ख़तरे से बाहर'
श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार हमले में श्रीलंका के खिलाड़ी थिलन समरवीरा घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
एक श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारी ने भारतीय टीवी को बताया,'' ऐसा लगा कि हमारी बस को निशाना बनाया गया. हमारे चार खिलाड़ी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.''
लाहौर के एक दुकानदार अहमद अली ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि दो पुलिसकर्मी टीम बस के पीछे एक वाहन में थे. इस दौरान भारी गोलीबारी सुनाई दी गई और दो धमाके भी सुनाई दिए.
दरअसल तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद उपजी स्थिति के मद्देनज़र भारत ने ये दौरा रद्द कर दिया.
भारत की जगह श्रीलंका की टीम को वहाँ जाने का न्यौता मिला था और उन्होंने ये स्वीकार कर लिया था.












