क्या ये आरएसएस का नया मिशन है?

केरल में ओणम की खुशियां मनाते लोग भारतीय सोशल मीडिया पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एक ट्वीट पर चर्चा कर रहे हैं.
ओणम के मौके पर मंगलवार को अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर सभी को "वामन जयंती" की शुभकामनाएं दीं.
पोस्ट में अमित शाह ने वामन अवतार का सहारा लिया है जिसमें वामन को राजा महाबली के सिर पर पैर रखे हुए दिखाया गया है.
सप्ताह भर चलने वाले ओणम में असुर राजा महाबली (बली) को याद किया जाता है.
हिंदू मिथकों के अनुसार भगवान विष्णु ने अपने पांचवें वामन अवतार में ब्राह्मण के रूप में राजा बली से दान में तीन पग ज़मीन मांगी थी और जब राजा ने ज़मीन नापने को कहा तो उन्होंने दो पग में पूरी धरती और आकाश नाप लिया था, तीसरा पग उन्होंने राजा के सिर पर रखा था. इस तरह उन्होंने बली का शासन ख़त्म कर दिया था.
अमित शाह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने एतराज़ जताया है. कई लोग #वामनजयंती हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और कई लोग #पोमोनशाहजी (चले जाइए शाह जी) हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

अखिल जैकसन ने लिखा, "आपके वामन एक धोखेबाज़ हैं. हम उनका जन्मदिन नहीं मनाना चाहते. हम केरल के लोग द्रविड़ विरासत में यकीन करते हैं... ब्राह्मणवाद नहीं चाहिए."
अनूप नारायणन ने लिखा, "किसी ने अब तक वामन जयंती नहीं मनाई." मेहर नौशाद पूछते हैं, "क्या ये आरएसएस का नया मिशन है?"

बनिस एडवन्ना ने लिखा, "भाई. कृपया हमारे त्योहार में बिन बुलाए मेहमान न बनें. यह गुजरात नहीं है."
रजित ने लिखा, "यह भगवान का राज्य बना रहेगा (गॉड्स ओन कंट्री) गोडसे कंट्री नहीं बनेगा."

किडूवा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, "मलयालियों का वामन जयंती मनाना वैसा ही है, जैसा चिली में लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए अमरीकी स्वतंत्रा दिवस का मनाया जाना."
राहुल रामचंद्रन ने लिखा, "यह वामन जयंती नहीं है. ओणम हमारे राजा बली के बारे में है."
ऐसा नहीं है कि ट्विटर पर सभी लोग अमित शाह के इस पोस्ट से नाराज़ हैं. कई हैं जो उनका बचाव भी कर रहे हैं.

अंकुर शर्मा ने राहुल रामचंद्रन से पूछा, "तो आप विष्णु के पांचवे अवतार के इंकार कर रहे हैं. मुझे तो इस ट्वीट में राजा महाबली के ख़िलाफ़ कुछ नहीं दिखता."
दास मेदाक ने लिखा, "तो क्या अगर दिवाली और क्रिसमस एक ही दिन हों और मैं आपके क्रिसमस की शुभकामनाएं दूं तो दिवाली का अपमान होगा?"
रघुनाथ एनवी ने केरल के लोगों के लिए लिखा, "आप लोग पहले हिंदू थे. यूरोपीय लोगों ने आ कर आपको पैसे दिए और धर्म परिवर्तन करवाया."
मौजूदा विवाद के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि शाह ने केरल और केरल के लोगों का अपमान किया है, उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.

बुधवार को अमित शाह ने ओणम की शुभकामनाएं दीं और लिखा, "मलयाली दोस्तों को ओणम की शुभकामनाएं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












