ईद पर 'मिट्टी के बकरे' की क़ुर्बानी?

बकरीद

इमेज स्रोत, Reuters

भारत में मंगलवार को बकरीद मनाई जा रही है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और ईद मुबारक ट्रेंड कर रहा है.

लेकिन इस दिन ट्विटर पर 'मिट्टी का बकरा' ट्रेंड कर रहा है.

सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि भाजपा के श्रीकांत शर्मा ने कथित तौर बयान दिया कि ईको फ्रेंडली ईद मनाने पर चर्चा की जा सकती है.

जब बीबीसी की दिव्या आर्य ने श्रीकांत शर्मा से बात की तो ये स्पष्ट हुआ कि उन्होंने अपनी तरफ़ से ईको फ़्रेंडली ईद पर कोई बयान नहीं. उन्होंने कहा कि उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार और अगर कोई चाहे तो चर्चा हो सकती है.

बकरीद

इमेज स्रोत, NITIN SRIVASTAVA

उन्होंने ये भी कहा कि ये तो न उनकी पार्टी की राय है और न ही इसे किसी धर्म के साथ जोड़ कर देखना चाहिए.

बहरहाल उनके बयान पर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर हैं. लोग 'मिट्टी का बकरा' हैशटैग के साथ ईको फ्रेंडली ईद की बात कर रहे हैं.

बकरीद

आसिफ़ ख़ान ने लिखा है, "मिट्टी का बकरा एक अच्छा खिलौना हो सकता है, लेकिन ईद पर बकरे की जगह नहीं ले सकता."

शौर्य स्टेंग्थ ने लिखा है, "मिट्टी का बकरा ट्रेंड कर रहा है, मतलब सारे संघी, भक्त, फर्जी गौ रक्षक, इन्टरनेट हिन्दू और कभी-कभी जानवर से प्यार करने वाले एक साथ लगे पड़े हैं."

बकरीद

भरत संघवी, विक्रांत यादव और कई अन्य लोगों ने लिखा है, "ईको फ्रेंडली दिवाली, गणपति और होली हो सकती है तो ईको फ्रेंडली ईद क्यों नहीं?"

बकरीद

विशाल त्यागी ने लिखा, "गोभी से बना बकरा या बकरा केक खा लें, जानवरों को न मारें."

बकरीद

शेफाली सिंह लिखती हैं, "क्या आपको लगता है कि जानवरों की कुर्बानी देने से अल्लाह ख़ुश होता है? ऐसा सही नहीं है."

नेहा जोली ने लिखा है, "हर व्यक्ति अपने बुरे कर्मों को बकरा समझकर उनकी कुर्बानी करे. अल्लाह, ईश्वर अत्यधिक खुश होंगे."

बकरीद

अभिषेक मिश्रा सवाल करते हैं कि क्या हिंदू समाज भी मिट्टी का बकरा, मिट्टी का मुर्ग़ा काटेगा?

नरेश भल्ला ने लिखा है, "जानवर की बलि देना हिंदू वैदिक परंपरा में भी प्रचलित है, लोगों का मिट्टी का बकरा ट्रेंड कराना जानवरों से प्रेम कम और सांप्रदायिक घृणा का विषय अधिक लगता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)