ट्विटर पर भारत बनाम ब्रितानी पत्रकार

पीयर्स मोर्गन

इमेज स्रोत, Getty

ओलंपिक में भारत के दो मेडल जीतने की खुशी पर एक ब्रितानी अख़बार के पत्रकार पीयर्स मोर्गन की टिप्पणी की देश में चर्चा हो रही है.

पीयर्स मोर्गन ने एक अख़बार के पन्ने को रीट्वीट कर लिखा, "1.2 अरब की आबादी वाला देश दो हारे हुए मेडल की खुशी मना रहा है. कितना शर्मनाक है यह?"

पीयर्स मोर्गन की टिप्पणी

उनकी टिप्पणी पर कई लोगों ने उन्हें ग़लत ठहराया है, उन्हें ट्रोल किया और इसके लिए उन्हें ग़लत कहा. कइयों ने उन्हें ब्रिटेन की नाकामियां गिनवाईं.

पीयर्स के ट्विटर पर 51.1 लाख फॉलोअर्स हैं.

जैक मेंडेल ने लिखा, "पीयर्स, किसी देश की जनसंख्या का खेलों में उसकी सफलता से कोई लेना देना नहीं."

पीयर्स मोर्गन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया

गब्बर सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "एक देश जिसने क्रिकेट के खेल की खोज की, उसने एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता. कितना शर्मनाक है ये."

जरमिना ने लिखा, "दो खिलाड़ियों की सफलता की खुशी मनाने में कुछ बुरा नही है. इससे अनेक लोगों को प्रोत्साहन मिलता है."

पीयर्स मोर्गन की टिप्पणी

इसके बाद पीयर्स ने ट्विटर पर लिखा, "ट्रोल करने के लिए गोल्ड मेडल ज़रूर भारतीयों को जाएगा. काश कि उनके खिलाड़ी भी उतने ही काबिल होते." वे कई लोगों को ट्विटर पर जवाब भी देते रहे.

लेकिन उनकी टिप्पणियों पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. श्रीश्री स्वाग शंकर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "ये तो पूरा ब्रितानी व्यवहार है... कड़वा"

पीयर्स मोर्गन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया

वीएस ने लिखा, "दोस्त और परिवार खुशियां मना रहे हैं, पूरा देश नहीं मना रहा. लेकिन इंग्लिश लोग इस बात पर यकीन नहीं कर सकते कि इतने सारे लोग किसी के करीबी हैं."

पीयर्स मोर्गन की टिप्पणी

इसके बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट में लिखा, "1,200,000,000 लोग और ओलंपिक में एक भी गोल्ड मेडल नहीं? यह शर्म की बात है. इस तरह से शोर न करो और जाओ कुछ ट्रेनिंग लो."

थॉट गन ने लिखा, "200 साल हमने आपको संभाला लेकिन फिर भी आपके पास एक कबड्डी टीम नहीं है. क्या शर्म की बात है. दूसरी संस्कृतियों से भी कुछ सीखो."

पीयर्स मोर्गन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया

इस पर विवेक सिंह ने लिखा, "आपके पूर्वज ने हमारा धन लूट लिया इसीलिए हम अपने खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं. आप मदद करें."

उनके लगभग हर ट्वीट पर लोगों ने कोई न कोई टिप्पणी ज़रूर दी. वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा, "हम हर खुशी मनाते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)