सोशल मीडिया पर चीनी एथलीटों का हाल-ए-दिल

इमेज स्रोत, VCGGETTY
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या है लोकप्रिय और क्यों
रियो ओलंपिक चीन के एथलीटों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ. डिजीटल दौर में चीन ने अपने उन खिलाड़ियों कोे देखा जो सोशल मीडिया के जानकार हैं और खुलकर अपनी बात कहते हैं.
1990 के दशक में पत्रकारों के सवालों पर चीन के एथलीट देश के गौरव और सम्मान के लिए जीतने की बात करते थे. लेकिन रियो ओलंपिक के दौरान चीनी खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का एक अलग ही पहलू सामने आया.

इमेज स्रोत, AFP
तैराक फू युआनहुई को सोशल मीडिया के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी तब वाहवाही मिली जब उन्होंने अपनी माहवारी की चर्चा कर वर्जना को तोड़ा.
इसके बाद उनकी टीम के एक साथी ऊंचीकूद के खिलाड़ी जांग गोवेई का वीडियो वायरल हो गया जिसमें वे कुछ नए अंदाज़ से नाच रहे थे.

इमेज स्रोत, WEIBO ZHANG GUOWEI
एक पैर पर खड़े होकर दोनों हाथों को फैलाए उनकी अनोखी मुद्रा को "सफ़ेद सारस पंख फैलाए'' जैसा कहा गया.
वीबो में एक यूज़र ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा, "चीन के वेलेंटाइन डे पर जांग गोवेई तैराक फू युआनहुई के आदर्श बॉयफ्रेंड हो सकते हैं.
जांग गोवेई ने कोई पदक नहीं जीत पाने पर माफ़ी मांगने के लिए भी सोशल मीडिया का उपयोग किया.
100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराक निंग ज़ेटाओ की भी एक कहानी है.

इमेज स्रोत, Ning Zetao
उनका इंस्टाग्राम पन्ना इस महीने ओलंपिक के दौरान सबसे ज़्यादा ढूंढा जाने वाला पन्ना बन गया.
पुरुषों की पत्रिका एल के अगस्त 2016 के मुख्य पन्ने पर निंग का फोटो छपा है.
रियो ओलंपिक से पहले ऐसी ख़बरें थीं कि टीम से उन्हें हटाया जाएगा क्योंकि वे बहुत से व्यापारिक विज्ञापन में दिख रहे हैं.
लेकिन अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ओलंपिक की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
चीन के डाइवर चिन की ने पदक समारोह के बाद लाखों दर्शकों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड खोह जोह के समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया.
ऐसा करने पर उनके कई ऑनलाइन प्रशंसक ख़ुश हुए, लेकिन कुछ लोगों ने उन पर खोह जोह के यादगार क्षणों को चुराने का आरोप लगाया.
ऐसा लगता है कि रियो में चीन के ओलंपिक एथलीट्स की नई पीढ़ी देश के सोशल मीडिया पर स्टार बन गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












