'दिल मिले या न मिले हाथ तो मिलाते रहिए'

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PMOINDIA

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

नीतीश कुमार ने बिहार में बाढ़ की परेशानी पर केंद्र सरकार से मदद मांगी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है.

इस तस्वीर में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं. नीतीश ने दोनों हाथों से मोदी का हाथ थाम रखा है.

नीतीश कुमार भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद से नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. ऐसे में जब ये तस्वीर आई तो सोशल मीडिया पर भी ख़ूब टिप्पणियां हुईं.

सुधीर मिश्र ने लिखा, "सब गिले शिकवे बाढ़ के पानी में बह जाएं, यही दुआ करता हूं."

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद जब बिहार दौरे पर गए थे तो नीतीश ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था.

कुमार गिरजेश ने लिखा, "आज यह जोड़ी एक साथ रहती तो बिहार की तस्वीर दूसरी होती. पर बिहार का दुर्भाग्य है कि दोनों अलग-अलग हैं."

वहीं रंजीत पाठक ने लिखा, "कभी गुजरात से आया पैसा किस घमंड से वापस किया था, बिहारी बाबू जो आज हाथ पसारे खड़े हैं....ये तो वही मोदी जी हैं न?"

नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी ओर से भेजी गई राहत राशि को नीतीश कुमार ने लौटा दिया था.

नरेंद्र दुबे ने लिखा, "दिल मिले या न मिले हाथ तो मिलाते रहिए."

रवि कुमार ने ट्वीट किया, "उम्मीद है कि केंद्र और राज्य के बीच रिश्ते बेहतर होंगे."

वहीं डॉक्टर एसके गुप्ता ने लिखा, "लोगों की भलाई के लिए आगे भी ऐसे ही मिलते रहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)