रवि किशन जनसंख्या नीति पर कांग्रेस को घेरने में क्यों होने लगे ट्रोल

रवि किशन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवि किशन एक फोटो शूट के लिए पोज देते हुए

फ़िल्म अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन जनसंख्या नीति पर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किए जा रहे हैं. कई यूज़र उन्हें 'ट्रोल' भी कर रहे हैं.

रवि किशन ने ये बयान एक निजी समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में दिया. उनसे पूछा गया था, "आप जनसंख्या नियंत्रण बिल ला रहे हैं और सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि आपके चार बच्चे हैं."

इस पर उनका जवाब था कि अगर ये बिल कांग्रेस पहले लेकर आती तो वो 'रुक जाते और चार बच्चे नहीं पैदा करते.'

दरअसल, सासंद रवि किशन और निशिकांत दुबे ने जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाने के लिए प्राइवेट बिल पेश किया है.

ये बिल पेश करने से पहले वो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

इस कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि ख़ुद उनके चार बच्चे हैं और अब बिल लाकर दूसरों पर पाबंदी लगा रहे हैं.

रवि किशन ने जो जवाब दिया उसे लेकर उनकी काफ़ी आलोचना हो रही है. उन पर 'बॉडी शेमिंग' के भी आरोप लग रहे हैं.

इस कार्यक्रम में रवि किशन ने कहा, ''मेरे चार बच्चे हैं, अगर कांग्रेस बिल ले आती तो हम रूक जाते.''

रवि किशन को अपनी पत्नी पर दिए बयान को लेकर भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

रवि किशन ने कहा,''मेरी पत्नी लंबी, पतली, छरहरी थीं. मैंने उनके शरीर को बिगड़ते हुए देखा एक डिलीवरी, दूसरी डिलीवरी के बाद... कुछ दिमाग चलता नहीं था, संघर्ष कर रहा हूं, शूटिंग कर रहा हूं .. ये कर रहा हूं वो कर रहा हूं... तीसरी बेबी हुई.. चौथी बेबी भी हो गई फिर जीवन में ठहराव आया, मैच्योरिटी आई कुछ स्थिर हुए जीवन में, पैसा आया, धन .. दौलत.... अब जब मैं उन्हें देखता हूं आई फील सॉरी फॉर हर .''

ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उनके बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. कई लोग उनके बयान पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आलोचना

बीबीसी हिंदी

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, '' बच्चे पैदा होते गए और आपको पता ही नहीं चला? चलो कांग्रेस की कृपा से आप तीन बेटियों और एक बेटे के पिता तो बन गए."

उन्होंने आगे लिखा, "शरीर बिगड़ गया पत्नी का बच्चे पैदा करने से, यह पत्नी के लिए प्यार नहीं बॉडी शेमिंग है और हाँ अंग्रेजी बड़े ऐक्सेंटवा से बोलत हवा, कहाँ सिखला?''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

रोहिणी सिंह ने लिखा, '' रवि किशन मैच्योरिटी की कमी और चार बच्चे पैदा करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. गजब लेवल का बकवास है.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बॉडी शेमिंग के आरोप

बीबीसी हिंदी

ट्विटर यूज़र पूजा त्रिपाठी ने लिखा, ''रवि किशन के बेतुके बयान पर बात करते करते हम ये ना भूल जायें कि उन्होंने एक घटिया राजनीतिक कटाक्ष करने के चक्कर में अपनी पत्नी की पब्लिकली बॉडी शेमिंग की है !"

उन्होंने आगे लिखा, "अगर उनका "फिगर बिगड़ गया" तो क्या वो चार बच्चे तुम्हारे नहीं हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

फैक्ट चेकर और ऑल्ट न्यूज़ के फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर ने ट्विटर पर लिखा, '' तो बीजेपी सांसद रवि किशन के मुताबिक़ उनके चार बच्चों के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार है. अगर कांग्रेस जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाती तो वो चार बच्चों के पिता नहीं बनते और उसके बाद इस बयान पर ज़ोरदार तालियां बजती हैं!''

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

पत्रकार संयुक्ता बसु ने लिखा, '' बीजेपी के रवि किशन ने अपनी पत्नी के शरीर के आकार का सार्वजनिक तौर पर जिक्र किया. उनका कहना था कि हर प्रेग्नेंसी के बाद उनकी पत्नी का शरीर बिगड़ता गया लेकिन वो नहीं रुके क्योंकि कांग्रेस ने जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया.''

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, '' जनसंख्या बिल के ज़रिए, भाजपा की और मोदी जी की चरणवंदना करने के लिये ओछी नीच और निर्लज्ज टिप्पणी कर रवि किशन ने पूरी नारी जाति का अपमान किया है!क्या बीजेपी इसका संज्ञान लेगी?''

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

समाजवादी पार्टी की जूही सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ''रवि किशन को अपनी पत्नी के लिए दुख है क्योंकि पहले उनकी धर्मपत्नी छरहरी थीं पर चार बच्चे होने पर उनका शरीर बिगड़ गया.''

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

जनसंख्या नियंत्रण पर पेश किया प्राइवेट बिल

बीबीसी हिंदी

रवि किशन ने शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट बिल पेश किया. उन्होंने कहा कि इस बिल के कई फ़ायदे हैं जो एक नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

रवि किशन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रवि किशन ने संसद में जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट बिल पेश किया

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सांसद रवि किशन ने कहा, '' किसी भी देश की जनसंख्या अगर नियंत्रण में है तो उस देश का विकास बहुत तेजी से होता है. सामाजिक व आर्थिक दशा तेजी से सुधरती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या नियंत्रण के लिए निजी बिल पेश किया है."

उन्होंने कहा, ''इससे आने वाली पीढ़ी को कई फायदे होंगे. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही अच्छी परवरिश हर वर्ग के लोगों के संभव होगी. एक अच्छी परवरिश से बच्चे को शानदार व्यक्तित्व मिलेगा. जिससे उनका भविष्य बेहतर होगा और बेहतर व्यक्ति ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)