उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं तो ट्रोल्स ने क्यों बताया स्टॉकर?

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया में हैं. ट्रैवल करते हुए रौतला ने अपनी एक के बाद एक कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसमें वो कहती हैं - 'मैंने अपने दिल को फॉलो किया और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.'

अब अपनी इस तस्वीर और कैप्शन के कारण रौतेला ट्रोल्स के निशाने पर हैं. इंटरनेट यूजर्स उन्हें स्टॉकर बता रहे हैं.

कॉमेडियन शुभम गौर ने रौतेला के पोस्ट पर कॉमेंट किया है, "हमारे पास अभी भी कुछ हफ़्ते बचे हैं, क्या हम वर्ल्ड कप को कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं?"

वहीं एक यूज़र लिखते हैं कि "दीदी छोटू भैया का पीछा नहीं छोड़ेंगी."

यहां तक कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है, "ऋषभ पंत एक अच्छे वकील और अपने हक में फैसले के हकदार हैं."

इससे पहले एशिया कप के दौरान भारत-पाक मैच देखने उर्वशी रौतेला जब दुबई पहुंची थीं, तब भी इंटरनेट यूज़र्स के कॉमेंट्स और मीम्स का शिकार हुई थीं.

क्यों ट्रोल हो रही हैं रौतेला?

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप अगले हफ़्ते से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ऋषभ पंत भी हैं. उर्वशी रौतेला ने भी ऑस्ट्रेलिया से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. अब यूज़र्स इसे ऋषभ पंत से जोड़ते हुए उर्वशी रौतेला को निशाने पर ले रहे हैं.

पंत और रौतेला के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है. दोनों भले ही खुलकर एक-दूसरे का ज़िक्र नहीं करते, लेकिन अपने पोस्ट या तस्वीरों के ज़रिए अप्रत्यक्ष तौर पर ही सही पर एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं.

दोनों के बीच इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब ' बॉलीवुड हंगामा' नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में रौतेला ने कथित तौर पर ऋषभ पंत को लेकर कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि मिस्टर आरपी ने एक बार होटल की लॉबी में उनसे मिलने के लिए कई घंटे इंतज़ार किया था. वो थकी हुई थीं और इन सबसे बेख़बर अपने कमरे में सो रही थीं. जब वो जगीं तो उन्हें मिस्टर आरपी के 16-17 मिस्ड कॉल दिखे.

उन्होंने मिस्टर आरपी से अगली बार मुंबई में मिलने को कहा, मुंबई में उनकी मुलाकात भी हुई, लेकिन पैप्स (स्टार्स को फ़ॉलो करने वाले) और मीडिया ने इस मुलाकात को लेकर इतनी बातें लिख दीं कि जो चीज़ डिवेलप हो सकती थी, वो ख़राब हो गई.

रौतेला ने इस पूरे इंटरव्यू में कहीं भी ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत की इंस्टा स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा. अपनी स्टोरी में पंत ने लिखा था,'' कितना हास्यास्पद है कि लोग फेमस होने और सुर्खियों में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं. इसे देखकर दुख होता है कि लोग 'नेम और फेम' के लिए झूठ बोल देते हैं. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन. हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है.''

हालांकि पंत ने इस स्टोरी को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही इसे डिलीट भी कर दिया, पर उर्वशी रौतेला चुप नहीं बैठीं. एक्ट्रेस ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया, ''छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग. रक्षा बंधन मुबारक हो. हैशटैग आरपी छोटू भैया."

उर्वशी की माफ़ी और पंत का पीछा?

मामला कुछ दिनों तक शांत रहा और फिर सितंबर महीने में रौतेला का एक और वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में वो एक इंटरव्यू के दौरान मिस्टर आरपी को सॉरी कहती नज़र आती हैं. माफ़ी मांगती रौतेला के इस वीडियो के सामने आने के बाद भी वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं.

हालांकि पंत की तरफ़ से इसके बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. मामला ठंडा पड़ गया होता पर रौतेला के दुबई और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे ने एक बार फिर से इस पूरे विवाद को हवा दे दी है.

कौन हैं उर्वशी रौतेला?

उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में आई फ़िल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. 20 साल की उम्र में उर्वशी रौतेला ने मिस दीवा यूनिवर्स 2015 का ख़िताब अपने नाम किया. इसी साल मिस यूनिवर्स 2015 में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया, पर जीत नहीं सकीं. इसके बाद वे दूसरी अन्य बॉलीवुड फिल्में जैसे 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'पागलपंती' में नज़र आईं. रौतेला ने कई म्यूज़िक एलबम्स में भी काम किया.

साल 2018 में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की सरकार और पर्यटन विभाग ने उन्हें ब्रह्मांड में सबसे कम उम्र की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में नामित किया.

वे उत्तराखंड की रहने वाली हैं और अपने नाम से एक फाउंडेशन भी चलाती हैं, जो ज़रूरतमंद लोगों की मदद करता है.

ऋषभ पंत कौन हैं?

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में विकेट-कीपर और बल्लेबाज हैं. 19 साल की उम्र में 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से उन्होंने पहली बार सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले पंत इसके ठीक बाद आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में चुन लिए गए और सीज़न के अंत तक टीम के कप्तान भी बन गए. साल 2017 में वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने. तब वह मात्र 19 साल के थे और भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे.

साल 2018 में, अपने डेब्यू टेस्ट मैच में, पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्का लगाने वाले वे पहले भारतीय और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बने. पंत ने साल 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला था और इस साल की टी-20 वर्ल्ड कप टीम का भी वे हिस्सा हैं.

पंत 25 साल के हैं और अपने छोटे से करियर में उन्होंने दमखम वाली बैंटिंग का प्रदर्शन किया है.

(कॉपी - प्रेरणा कुमारी)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)