रोजर फ़ेडरर से जब सचिन ने कहा "मैं आपको क्रिकेट सिखाऊंगा"

"प्रिय रोजर, मेरे दोस्त और प्रतिद्वंद्वी... काश ये दिन कभी नहीं आता."

करीब डेढ़ दशक तक टेनिस कोर्ट पर राज करने वाले रोजर फ़ेडरर ने जब गुरुवार को संन्यास की घोषणा की तो उनके प्रतिद्वंद्वी रफ़ाएल नडाल समेत दुनियाभर के टेनिस प्रेमियों ने कुछ चुभन सी महसूस की. न ताक़त, न शोरशराबा और न ही किसी तरह का उतावलापन... बस अपने क्लासिक शॉट्स से प्रतिद्वंद्वी को छकाने की महारत हासिल करने वाले फ़ेडरर के प्रशंसक उन देशों में भी मौजूद हैं, जहाँ टेनिस की चर्चा कभी कभार ही होती है.

20 ग्रैंड स्लैम के साथ कुल 103 खिताब जीतने वाले फ़ेडरर जब एक हाथ से बैंकहैंड लगाते थे, तो कोर्ट पर मौजूद हज़ारों दर्शक और टेलीविजन सेट्स से चिपके उनके करोड़ों प्रशंसकों के हाथ तालियां बजाने के लिए साथ हो जाते थे.

310 हफ्तों तक दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे फ़ेडरर ने एक ट्विटर पोस्ट के ज़रिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया.

उन्होंने लिखा, "बीते वर्षों में जो इनाम मुझे टेनिस ने दिया है उसमें सबसे अनमोल वो लोग हैं जो इस दौरान मुझे मिले. मेरे मित्र, मेरे प्रतिद्वंद्वी और सबसे अधिक मेरे वो प्रशंसक जिन्होंने इस खेल को जीवन दिया है. आज, मैं आप सब के साथ एक ख़बर शेयर करना चाहता हूं...जैसा कि आपमें से कई लोग जानते हैं, बीते तीन सालों में मेरे लिए चोटें और सर्जरी चुनौती रही हैं. मैंने पूरी मेहनत की ताकि मैं वापसी कर सकूं. लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमता और इसकी हदें जानता हूं, और जो ये मैसेज दे रहा है वो साफ़ है. मैं 41 वर्ष का हो चुका हूं. मैंने 24 सालों में 1,500 से अधिक मैच खेले हैं. टेनिस ने मेरे साथ मेरी उम्मीदों से कहीं अधिक उदारपूर्वक व्यवहार किया है और अब मुझे ये समझना चाहिए कि मेरे प्रतिस्पर्धात्मक करियर के ख़त्म होने का समय आ चुका है. अगले हफ़्ते लंदन में खेले जाने वाला लेवर कप मेरा आख़िरी एटीपी टूर्नामेंट होगा. निश्चित रूप से मैं भविष्य में टेनिस खेलूंगा, लेकिन ग्रैंड स्लैम या शीर्ष टेनिस प्रतियोगिताओं में नहीं."

फ़ेडरर के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ें आने लगीं.

तमाम मौकों पर खिताबी भिड़ंत में फ़ेडरर को चुनौती देने वाले स्पेन के नडाल ने ट्वीट किया, "प्रिय रोजर, मेरे दोस्त और प्रतिद्वंद्वी. काश यह दिन कभी नहीं आता. यह मेरे लिए निजी तौर पर और दुनिया भर के खेलों के लिए एक दुखद दिन है. इतने साल आपके साथ साझा करना खुशी की बात है और एक सम्मान और विशेषाधिकार भी. आपके साथ कोर्ट के अंदर और बाहर बहुत से अद्भुत लम्हे तमाम उम्र याद रहेंगे."

पूर्व अमेरिकी खिलाड़ी जिमी कॉनर्स ने कहा, "आज की टेनिस में या तो आप क्ले कोर्ट के स्पेशलिस्ट होते हैं, ग्रास कोर्ट पर अच्छा खेलते हैं या फिर हार्ड कोर्ट में माहिर होते हैं... लेकिन आप रोजर फेडरर हैं."

एक और पूर्व अमेरिकी दिग्गज जॉन मैकेनरो, "फ़ेडरर को टेनिस खेलते देखना सबसे अच्छा लगता है."

पूर्व विंबलडन चैंपियन और क्रोएशिया के गोरान इवानिसेविच ने लिखा, "जब उनके साथ में रैकेट होता है तब वो जादूगर हैं."

भारत में बेहद लोकप्रिय

रोजर फेडरर को भारत से काफी लगाव रहा है. वह तीन बार भारत आ चुके हैं, पहली बार साल 2006 में. इसके बाद 2014 और 2015 में इंटरनेशनल प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए वह भारत आए थे.

2014 में कुछ समय भारत में बिताने के बाद फ़ेडरर ने ट्वीट किया था, "जो शानदार पल मैंने यहां बिताए, वे हमेशा मेरी यादों में रहेंगे. शुक्रिया, भारत. दर्शकों का जबर्दस्त सहयोग मिला. मैं हमेशा आभारी रहूंगा."

इससे पहले उन्होंने आइपीटीएल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे भारत में काफ़ी मजा आया. "मैं इस तरह के दौरे ज्यादा नहीं करता, लेकिन भविष्य में लंबे दौरे पर भारत आऊंगा."

सचिन तेंदुलकर समेत कई भारतीय क्रिकेटर भी फ़ेडरर के दीवाने रहे हैं. सचिन ने ट्वीट किया, "क्या बेहतरीन करियर रहा रोजर फ़ेडरर. हम तुम्हारे टेनिस ब्रांड से प्रेम करते थे. धीरे-धीरे तुम्हारा खेल एक आदत बन गया, और आदतें कभी रिटायर नहीं होतीं, वो हमारा हिस्सा बन जाती हैं. शानदार यादों के लिए शुक्रिया."

साल 2018 में फ़ेडरर विंबलडन में फ़ेडरर के क्रिकेट के अंदाज़ में एक शॉट खेलने पर लोग हैरान हुए थे और इसकी तारीफ़ भी हुई थी. इस शॉट को देखने के बाद सचिन ने ट्विटर पर फ़ेडरर को टैग करते हुए लिखा था, "हमेशा की तरह बेहतरीन हैंड-आई कोऑर्डिनेशन. आपके नौवें विंबलडन खिताब की जीत के बाद हम लोग एक-दूसरे से क्रिकेट और टेनिस के नोट्स साझा किया करेंगे."

इसके बाद फ़ेडरर ने सचिन को ट्विटर पर ही जवाब दिया था, "इंतज़ार क्यों? मैं नोट्स लेने के लिए तैयार हूँ." इस पर सचिन ने लिखा था कि ठीक है पहला चैप्टर स्ट्रेट ड्राइव का रहेगा.

विंबलडन ने फ़ेडरर की विदाई पर ट्वीट किया, "रोजर, हम कहां से शुरू करें? आपके सफ़र को देखना और वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना किस्मत की बात थी. हम कोर्ट पर आपकी सौम्यता को मिस करेंगे."

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, ""एक युग का अंत! तमाम लोगों को इस खेल से प्यार करवाने के लिए आपको बधाई रोजर फेडरर."

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "शानदार करियर के लिए फ़ेडरर को बधाई. टेनिस के खेल में आपको महानतम खिलाड़ियों में याद किया जाएगा."

एक यूजर नरेंद्रनाथ मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फ़ेडरर ने टेनिस में आने के बाद काफ़ी कुछ बदल दिया.

फे़डरर का टेनिस करियर

41 साल के रोजर फे़डरर ने 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम किए. उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब विम्बलडन के रूप में 2003 में जीता था. अपने करियर के दौरान फ़ेडरर ने 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ़्रेंच ओपन, 8 विम्बलडन और पांच यूएस ओपन टूर्नामेंट जीते हैं.

पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम ख़िताबों की कुल संख्या के मामले में इस वक़्त फेडरर अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वियों रफ़ाएल नडाल और नोवाक जोकोविच के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

(कॉपीः दिनेश उप्रेती)

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)