फ़ेडरर के सामने मारिन चिलिच की चुनौती

स्विटज़रलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर रिकॉर्ड आठवीं बार विंबलडन का ख़िताब जीतने से महज एक क़दम दूर हैं. उन्होंने सेमीफ़ाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बेर्डिच को हराया. अब रविवार को फ़ाइनल में फेडरर का सामना क्रोएशिया के मारिन चिलिच से होगा.

35 वर्षीय फ़ेडरर ने 11वीं वरीयता प्राप्त बेर्डिच को सीधे सेटों में 7-6(7-4), 7-6(7-4), 6-4 से मात दी. फ़ेडरर 11वीं बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने आख़िरी बार 2012 में यह ख़िताब अपने नाम किया था.

फ़ेडरर का यह रिकॉर्ड 29वां ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल होगा. इसके साथ ही वे विंबलडन फ़ाइनल खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी बन जाएंगे. उनसे आगे केन रोसवैल हैं जिन्होने 1974 में 39 वर्ष की आयु में विबंलडन फ़ाइनल खेला था.

बेर्डिच के ख़िलाफ़ पिछले 7 मुक़ाबलों में जीत हासिल करने वाले फ़ेडरर के लिए यह सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला इतना आसान नहीं रहा. 2 घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में फ़ेडरर को हर एक सेट जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

चिलिच का दूसरा ग्रैंड स्लेम फाइनल

वहीं दूसरी तरफ 7वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन चिलिच ने सेमीफाइनल में अमेरिका के 24वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सैम क्वैरी को 6-7 (6-8) 6-4, 7-6 (7-3,) 7-5 से हराया. सैम क्वैरी विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे को मात दे चुके थे लेकिन चिलिच के सामने उनका जादू नहीं चल सका.

28 वर्षीय चिलिच का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल है. वे साल 2014 में यूएस ओपन का ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं.

फ़ेडरर ने इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. यह उनका 18वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब था, अब फ़ेडरर रविवार को अपना 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)