शाहिद अफ़रीदी ने बताया- भारत-पाकिस्तान मैच में बेटी ने क्यों लहराया तिरंगा

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

एशिया कप का फ़ाइनल मुक़ाबला श्रीलंका अपने नाम कर चुका है. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुक़ाबले हुए और दोनों ने एक-एक मैच जीता.

पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी रहे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के बीच सरगर्मी और प्रशंसकों में ऐसा रोमांच होता है कि मुक़ाबला होने से पहले और इसके बाद भी मैच किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहता है.

एशिया कप टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान के बीच सप्ताह भर पहले खेले गए मुक़ाबले की चर्चा अभी तक जारी है.

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी ने इस मैच से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया जिसको लेकर दोनों देश के लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सुपर-4 मुक़ाबले में पाकिस्तान की पाँच विकेट से जीत हुई थी.

पाकिस्तानी ऑलराउंडर रहे अफ़रीदी ने बताया कि उनकी बेटी ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे मुक़ाबले में भारतीय तिरंगा लहराया था.

ये बयान उन्होंने पाकिस्तान की जीत के बाद एक टेलीविज़न चैनल पर बातचीत के दौरान दिया.

लाइन

एशिया कप

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फ़ाइनल मुकाबला जीता था

सुपर-4 में श्रीलंका, पाकिस्तान, भारत और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें पहुंची थीं

भारत सुपर-4 का मुकाबला पाकिस्तान से हार गया था

लाइन

अफ़रीदी की बेटी ने क्यों पकड़ा तिरंगा

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, FACEBOOK/SHAHID AFRIDI

चार सितंबर को हुए मुक़ाबले के बाद पाकिस्तानी चैनल पर भारतीय प्रशंसकों की संख्या का ज़िक्र छिड़ा और महिला एंकर ने दावा किया कि पूरे स्टेडियम में ज़्यादातर भारत के फ़ैन्स थे.

इसपर अफ़रीदी ने कहा, "हां, मुझे पता चला वहां भारतीय ज़्यादा थे. मेरी फ़ैमिली बैठी हुई थी वहां पर. मुझे वीडियो भेजे जा रहे थे. वाइफ़ मेरी बता रही थी कि यहाँ पर सिर्फ़ 10 प्रतिशत पाकिस्तानी हैं बाकी 90 प्रतिशत इंडियन हैं. वहां पाकिस्तानी झंडा तक नहीं मिल रहा था तो मेरी छोटी बेटी ने इंडिया का झंडा हाथ में उठाया हुआ था."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

उन्होंने हंसते हुए कहा, "मेरे पास वीडियो आया है, अभी मैं सोच रहा हूं कि ट्वीट करूं या न करूं."

इस पर चर्चा में शामिल दूसरे एंकर ने भारत को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'अगर ये वाक़या कैमरे पर आ गया होगा तो भी पाकिस्तानी इस पर हसेंगे और आगे बढ़ जाएंगे.'

उन्होंने कहा, "ये चीज़ मुझे नहीं पता कि कैमरे में आई है या नहीं, अगर आ भी गई तो मुझे लगता है कि पाकिस्तानी इस पर हसेंगे, ख़ुश हो जाएंगे और आगे बढ़ जाएंगे. सोचिए, इसका ही उल्टा हो जाए. कोई भारतीय जिसने पाकिस्तानी झंडा पकड़ा हो, उसे कैमरे पर दिखा दिया गया तो क्या होगा."

अफ़रीदी के इस वीडियो को पाकिस्तान के साथ ही भारतीय यूज़र्स भी प्यार भेज रहे हैं. समा टीवी के इस वीडियो पर कुछ भारतीय यूज़र्स ने लिखा है कि हर देश के झंडे का सम्मान होना चाहिए. वहीं, एक यूज़र ने 'हम सब एक हैं' जैसा कॉमेंट भी किया है.

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, youtube screenshot

हालांकि, एक यूज़र ने ये भी कहा है कि हाई प्रोफ़ाइल लोगों को कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन यही किसी आम आदमी ने किया होता तो पता चलता, फिर वो चाहे पाकिस्तान में हो या भारत में.

दोनों देशों में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें शाहिद अफ़रीदी का ये बयान अच्छा नहीं लगा. एक यूज़र ने लिखा कि शाहिद अफ़रीदी रिटायर हो चुके हैं फिर भी वो और उनका परिवार ख़बरों में बने रहना चाहते हैं. वहीं एक शख्स ने तंज़ करते हुए लिखा, "लगता है भारतीय नागरिकता चाहिए."

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Youtube Screenshot

तिरंगा फहराने पर हुई थी पाकिस्तानी को जेल

साल 2016 की बात है, जब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के एक पाकिस्तानी फ़ैन को अपनी छत पर तिरंगा फहराना भारी पड़ गया था. इस काम के लिए उन्हें 10 साल की जेल की सज़ा भी दी गई थी.

उस समय इस शख़्स की उम्र 22 साल थी. उमर दराज़ नाम का ये शख़्स पंजाब प्रांत का रहने वाला था.

उस साल भारत ने टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. इसी मैच में विराट कोहली ने 90 रन बनाए थे.

उमर पर पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 123-ए (देश की संप्रभुता को नुक़सान पहुँचाने) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

उस समय अदालत में जज के सामने उमर ने माना था कि उन्होंने विराट कोहली की खातिर तिरंगा फहराया था.

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, FACEBOOK/SHAHID AFRIDI

पाकिस्तानी जर्सी पहनने पर भारती को मिली धमकी

उमर दराज़ का मामला फिर भी छह साल से अधिक पुराना है. लेकिन इसी एशिया कप मुक़ाबले में एक भारतीय फ़ैन को भी जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया गया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के संयम जायसवाल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच में थोड़ी देर से पहुँचे थे.

प्रशंसकों से भरे मैदान में उन्होंने इंडियन टीम की जर्सी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सब बिक चुकी थीं. हालांकि, वहां एक पाकिस्तानी जर्सी मिल रही थी तो जायसवाल ने वही खरीद ली.

लेकिन जैसे ही 'पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुए एक भारतीय शख्स' की तस्वीर वायरल हुई, उनके परिवार को धमकियां मिलने लगीं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बीजेपी नेताओं से जायसवाल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने की मांग की.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इसके बाद जायसवाल ने अपना पक्ष सबके सामने रखा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, उन्होंने ये सोचकर पाकिस्तानी जर्सी ख़रीद ली कि वो इसे पहनकर 'हिंदुस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाएंगे और पाकिस्तानी प्रशंसकों को चिढ़ाएंगे.

हालांकि, बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि चूंकि ये मामला दुबई का है, इसलिए केवल ट्विटर पर शिकायत से एफ़आईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.

शाहिद अफ़रीदी क्रिकेट और राजनीति के मुद्दे पर कई बार ऐसे बयान देते आए हैं जिसकी भारत में भी चर्चा होती है. वो कश्मीर के मुद्दे पर भी भारत को कई दफ़े घेर चुके हैं. दो साल पहले ही पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के दौरे पर अफ़रीदी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए टिप्पणी की थी कि 'उन्हें मज़हब की बीमारी है.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)