सिद्धू मूसेवाला के लाहौर जाने की ख़्वाहिश पर क्या बोले पाकिस्तानी

सिंगर और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर उनके प्रशंसक न सिर्फ़ भारत में बल्कि सीमा की उस ओर पाकिस्तान में भी दुख में हैं.

सिद्धू मूसेवाला हैशटैग रविवार रात से पाकिस्तान में ट्विटर का टॉप ट्रेंड बना हुआ है.

पाकिस्तान में इस हैशटैग से 3 लाख से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं.

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि 'आज उनका दिल बहुत उदास है क्योंकि उनका सबसे पसंदीदा सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहा.'

एक दूसरे यूज़र वारिस गुज्जर ने लिखा कि "इस घटना से उन्हें भारतीय अभिनेता इरफ़ान ख़ान की वो बात याद आ गई है कि 'जब हम जैसों के दिन आते हैं तो मौत बीच में टपक पड़ती है."

'सिद्धू वीर, आप बहुत जल्दी चले गए'

पाकिस्तान के पत्रकार हमज़ा अज़हर सलाम ने एक वीडियो ट्वीट करके लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला ने इस साल पाकिस्तान आने का वादा किया था.

इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला एक कॉन्सर्ट में स्टेज से बोल रहे हैं कि वो इस साल पाकिस्तान ज़रूर आएंगे और पहला कॉन्सर्ट लाहौर में और दूसरा इस्लामाबाद में होगा.

वहीं चौधरी समीउल्लाह ने ट्वीट किया है कि 'वो बीती रात इस साल पाकिस्तान में सिद्धू भाई के कॉन्सर्ट में शामिल होने की योजना बना रहे थे. और आज उनकी हत्या की यह दुखभरी ख़बर मिली, वो लेजेंड थे. सिद्धू वीर आप बहुत जल्दी चले गए. दिल दा नीं माड़ा तेरा सिद्धू मूसेवाला.'

एक दूसरे यूज़र फ़ैज़ान रियाज़ ने ट्वीट किया है कि 'लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने इस साल पाकिस्तान आने का वादा किया था.'

अरीबा नामक यूज़र ने लिखा है कि 'सिद्धू मूसेवाला की बड़ी संख्या में प्रशंसक पाकिस्तान में भी रहे हैं. उनको न सिर्फ़ भारत का पंजाब एक महान सिंगर मानता है बल्कि पाकिस्तान का पंजाब भी मानता है. उनकी हत्या की ख़बर ने दुखद रूप से हमें प्रभावित किया है. RIP लेजेंड.'

अनस टीपू लिखते हैं कि वो इस साल पाकिस्तान के टूर पर आने वाले थे. सज्जाद ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान में उन्हें देखने कि मेरी इच्छा अधूरी रही.

साज़िशों का भी लगा रहे कुछ लोग आरोप

पाकिस्तान में सिद्धू मूसेवाला को लेकर एक ओर लोग सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ यूज़र्स इसमें साज़िश की भी बातें कर रहे हैं.

आक़िब ख़ान लिखते हैं कि 'कुछ दिनों पहले अभिनेत दीप सिद्धू एक सड़क दुर्घटना में मारे गए और अब सिद्धू मूसेवाला मारे गए. भारत में कोई अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है चाहे मुसलमान हो या सिख.'

विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ भारत में एक साल से भी अधिक समय तक चले किसानों के प्रदर्शन के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने किसानों का समर्थन किया था.

सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स किसानों के प्रदर्शन में सिद्धू मूसेवाला के समर्थन की भी चर्चा कर रहे हैं.

विजय पटेल नामक एक यूज़र लिखते हैं, "सिद्धू मूसेवाला की हत्या उन सबके लिए शायद एक संदेश है जो किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक ख़ास गैंग का हिस्सा थे और उसके ख़त्म होने के बाद चले गए. शायद पंजाब में अब उनकी दोस्ताना सरकार है. हमें कुमार विश्वास की उस बात को नहीं भूलना चाहिए जो उन्होंने अभी कुछ दिनों पहले कही थी."

वहीं पाकिस्तान में ही कुछ लोग सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर ट्वीट करने और अलगाववादी नेता यासीन मलिक के उम्रक़ैद की सज़ा पर कुछ न कहने को लेकर आलोचना कर रहे हैं.

इशफ़ाक़ पठान लिखते हैं, "मेरे मुस्लिम भाइयों मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी कि आप मेरी क़ैद की सज़ा पर चुप रहेंगे और उनके सिंगर की मौत पर रोएंगे."

पंजाबी गायक और अभिनेता से राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मानसा के एसएसपी गौरव तोरा ने सिद्धू मूसेवाला के निधन की पुष्टि की और चार जगहों पर गोलियों के निशान मिलने की बात कही थी.

वहीं मानसा के सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय ने भी मीडिया को बताया था कि सिद्धू की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान ही हो गई थी.

सिद्धू मूसेवाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बीते साल दिसंबर में राजनीति में प्रवेश किया था. उन्होंने मानसा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से हार गए थे.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)