टेक्सस शूटिंग: कितना भयावह था मंज़र

अमेरिका के टेक्सस में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी में 19 बच्चों और दो लोगों की मौत हुई है.

यूवाल्डे शहर में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय संदिग्ध बंदूक़धारी सेल्वाडोर रामोस ने इस घटना को अंजाम दिया.

संदिग्ध ने सेमी-ऑटोमेटिक राइफ़ल और हैंडगन ले रखी थी. ये गोलीबारी प्राइमरी स्कूल में हुई जहां पर पांच साल से लेकर 11 साल की आयु के बच्चे थे. मरने वालों में अधिकतर दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे थे, जिनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच बताई जा रही है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने बताया है कि मंगलवार की सुबह जब गोलीबारी शुरू हुई तो यूएस बॉर्डर पेट्रोल के कर्मचारी घटनास्थल के क़रीब ही मौजूद थे वो तुरंत स्कूल पहुंचे और उन्होंने बैरिकेड के पीछे मौजूद हमलावर को मार दिया.

सेल्वाडोर रामोस ने मिलिट्री ग्रेड की दो राइफ़लें ख़रीदी थीं और स्कूल आने से पहले अपनी दादी को गोलियां मारी थीं.

साल 2012 के बाद से इसे स्कूलों पर हुई सबसे भयानक गोलीबारी बताया गया है. 2012 में कनेक्टिकट के सैंडी हुक के प्राइमरी स्कूल पर हुए हमले में 20 बच्चों और छह स्टाफ़ की मौत हुई थी

सीबीएस का कहना है कि संदिग्ध के पास हैंडगन, एआर-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफ़ल और काफ़ी संख्या में मैगज़ीन्स थीं.

18 साल के संदिग्ध बंदूकधारी सल्वाडोर रामोस के घर को टेक्सास के उवाल्डे में पुलिस ने सील कर दिया है.

स्थानीय समयानुसार दोपहर में 11:30 बजे गोलीबारी शुरू हुई. जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर ने 'इस जघन्य अपराध को अकेले ही अंजाम दिया है

यूवाल्डे कंसोलिडेटेड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट सैन एंटोनियो शहर से तक़रीबन 135 किलोमीटर की दूरी पर है. इस स्कूल में करीब 500 बच्चे पढ़ते थे.

पीड़ित परिवार सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां कर रहे हैं. एंजेल गार्ज़ा ने कहा कि उनकी 10 साल की बेटी अमेरी जो गार्ज़ा, मारे गए बच्चों में से थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)