टेक्सस शूटिंग: कितना भयावह था मंज़र

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के टेक्सस में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी में 19 बच्चों और दो लोगों की मौत हुई है.
यूवाल्डे शहर में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय संदिग्ध बंदूक़धारी सेल्वाडोर रामोस ने इस घटना को अंजाम दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
संदिग्ध ने सेमी-ऑटोमेटिक राइफ़ल और हैंडगन ले रखी थी. ये गोलीबारी प्राइमरी स्कूल में हुई जहां पर पांच साल से लेकर 11 साल की आयु के बच्चे थे. मरने वालों में अधिकतर दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे थे, जिनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच बताई जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने बताया है कि मंगलवार की सुबह जब गोलीबारी शुरू हुई तो यूएस बॉर्डर पेट्रोल के कर्मचारी घटनास्थल के क़रीब ही मौजूद थे वो तुरंत स्कूल पहुंचे और उन्होंने बैरिकेड के पीछे मौजूद हमलावर को मार दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
सेल्वाडोर रामोस ने मिलिट्री ग्रेड की दो राइफ़लें ख़रीदी थीं और स्कूल आने से पहले अपनी दादी को गोलियां मारी थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
साल 2012 के बाद से इसे स्कूलों पर हुई सबसे भयानक गोलीबारी बताया गया है. 2012 में कनेक्टिकट के सैंडी हुक के प्राइमरी स्कूल पर हुए हमले में 20 बच्चों और छह स्टाफ़ की मौत हुई थी

इमेज स्रोत, Getty Images
सीबीएस का कहना है कि संदिग्ध के पास हैंडगन, एआर-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफ़ल और काफ़ी संख्या में मैगज़ीन्स थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
18 साल के संदिग्ध बंदूकधारी सल्वाडोर रामोस के घर को टेक्सास के उवाल्डे में पुलिस ने सील कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्थानीय समयानुसार दोपहर में 11:30 बजे गोलीबारी शुरू हुई. जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर ने 'इस जघन्य अपराध को अकेले ही अंजाम दिया है

इमेज स्रोत, Getty Images
यूवाल्डे कंसोलिडेटेड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट सैन एंटोनियो शहर से तक़रीबन 135 किलोमीटर की दूरी पर है. इस स्कूल में करीब 500 बच्चे पढ़ते थे.

इमेज स्रोत, Angel Garza/Facebook
पीड़ित परिवार सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां कर रहे हैं. एंजेल गार्ज़ा ने कहा कि उनकी 10 साल की बेटी अमेरी जो गार्ज़ा, मारे गए बच्चों में से थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















