रेहाम बोलीं, 'मैं इमरान ख़ान के साथ क्यों नहीं रह पाई' #Social

पाकिस्तान, इमरान ख़ान, रेहाम ख़ान
इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान और रेहाम ख़ान

पाकिस्तान में इमरान ख़ान ने रविवार को अपने विरोधियों समेत मुल्क़ की आवाम को चौंकाने का काम किया.

नेशनली असेंबली भंग करने, नए चुनाव करवाने की बात इमरान ख़ान ने जैसे ही की, पाकिस्तान के नेताओं से लेकर आम लोगों तक की प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

विरोधी इमरान ख़ान के कदम को असंवैधानिक बता रहे हैं और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसले आने और नए चुनाव से पहले फिलहाल पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार का गठन हो सकता है.

पाकिस्तान में लगातार हो रही इन सियासी हलचलों पर आम पाकिस्तानी क्या कह रहे हैं और सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं? चलिए आपको बताते हैं.

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, fb/ImranKhan

इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान

पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर क्या बोले?

पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी समर्थकों और आलोचकों के बीच बँटी हुई है. इमरान ख़ान के समर्थक खुशी का इज़हार कर रहे हैं. वहीं विरोधी आलोचना कर रहे हैं.

दो दिन पहले देश के नाम संबोधन में इमरान ख़ान ने आख़िरी गेंद तक खेलने की बात कही थी.

फिर अचानक जब असेंबली भंग करने की बात हुई तब ट्विटर पर नाएला इनायत ने तंज किया, ''मैं आख़िरी बॉल पर बॉल ही लेकर भाग जाऊंगा.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी रेहाम ख़ान ने ट्वीट किया, ''नए चुनाव करवाने की बात कहकर एक असंवैधानिक कदम को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता. चुनाव करवाने का फ़ैसला इमरान नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसा करने का संवैधानिक हक उनके पास नहीं है. हर नियम को तोड़ने की सज़ा देकर उदाहरण पेश करना चाहिए.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

रेहाम ख़ान पहले भी कई मौक़ों पर इमरान ख़ान की आलोचना करती रही हैं. रेहाम ने ट्वीट किया, ''संविधान की कोई इज़्ज़त नहीं. न ही आंतरिक और बाहरी ख़तरों की कोई फिक्र. अब आप लोग जान गए होंगे कि मैं क्यों इस आदमी के साथ नहीं रह पाई.''

रेहाम ने ये भी लिखा, ''आज जो ख़ुशी मना रहे हैं, वो अपनी बेवकूफी भरी सोच का सबूत दे रहे हैं. जाहिल को पहचानिए.''

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, fb/ImranKhan

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने ट्वीट किया, ''पाकिस्तान ज़िंदाबाद. इमरान ख़ान आप हमेशा लेजेंड रहेंगे.''

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने इमरान ख़ान की हँसते हुई तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ''द गेम चेंजर.''

पाकिस्तान में अचानक हुए फेरबदल के बाद इमरान ख़ान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ये तस्वीर पोस्ट की गई थी.

जाने-माने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट किया, ''सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को कहा था कि इमरान ख़ान या राष्ट्रपति को ओर से दिए गए आदेश अदालत के फैसले पर निर्भर होंगे. लेकिन कार्यवाहक पीएम चुने जाने तक राष्ट्रपति खुद इमरान को प्रधानमंत्री के तौर पर जारी रखने को कह रहे हैं. ये अदालत की अवमानना है?''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इस पूरे मसले पर बालाकोट और 2019 में आमने-सामने आए भारत-पाकिस्तान की भी चर्चा हो रही है.

कुछ लोग ऐसे हैं, जो फरवरी 2019 में आसिफ गफ़्फ़ूर के उस बयान को शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम आपको चौंकाएंगे, हमारे सरप्राइज का इंतज़ार कीजिए. अरशद शरीफ इसे शेयर करते हुए लिखते हैं- सच्चा पाकिस्तानी हमेशा अपने दुश्मनों को चौंकाने का काम करता है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

सारा ने ट्वीट किया, ''पाकिस्तान इमरान ख़ान की अहसानमंद रहेगी. दिल खुश कर दिया. लूटेरों को ऐसा चांटा मारा.''

काफ़ी सारे पाकिस्तानी शाहबाज़ शरीफ़ की उदास और इमरान ख़ान की मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट करके लिख रहे हैं- दो तस्वीरें और दो अलग कहानियां.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)