पराग अग्रवाल पर क्या बोल रहे पाकिस्तानी और क्यों याद कर रहे सुषमा स्वराज का भाषण

इमेज स्रोत, @paraga
अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर की कमान 37 साल के पराग अग्रवाल को मिली है.
पराग भारतीय मूल के हैं और उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से 2005 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है.
2011 में पराग ने ट्विटर में नौकरी शुरू की थी और 2017 में सीटीओ (चीफ़ टेक्नॉलजी ऑफिसर) बन गए. दो दिन पहले पराग ट्विटर के सीईओ बन गए. ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ़्ट, याहू और AT&T लैब्स में काम कर चुके हैं.
पराग की इस उपलब्धि की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में पराग की तारीफ़ में लोग अपनी व्यवस्था और सरकार को कोस रहे हैं.
आइरिश-अमेरिकी वित्तीय सेवा और सॉफ़्टवेयर कंपनी स्ट्राइप से सीईओ पैट्रिक कोलिसन ने पराग के सीईओ बनने के बाद 29 नवंबर को एक ट्वीट किया था.
इस ट्वीट में पैट्रिक ने लिखा था, ''गूगल, माइक्रोसॉफ़्ट, एडोब, पालो अल्टो नेटवर्क्स के बाद अब ट्विटर की कमान भी भारत में पले-बढ़े सीईओ के हाथ में होगी. तकनीक की दुनिया में भारतीयों की सफलता की कहानी ग़ज़ब की है. इससे ये भी पता चलता है कि अमेरिका प्रवासियों को मौक़े दे रहा है. पराग आपको बधाई.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क ने लिखा, ''भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को काफ़ी फ़ायदा है.''
पाकिस्तान में चर्चा
पैट्रिक के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पाकिस्तान में सर्वे ऑटो इंक के सीईओ उमर सैफ़ ने लिखा है, ''डियर पाकिस्तान, प्रतिस्पर्धा के लिए ये क्षेत्र सबसे माकूल है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अपने दूसरे ट्वीट में उमर सैफ़ ने लिखा है, ''ट्विटर की कमान पराग अग्रवाल के पास. गूगल प्रमुख सुंदर पिचाई. माइक्रोसॉफ़्ट सत्या नडेला के पास. आईबीएम की कमान अरविंद कृष्णा के हाथों में. एडोब शांतनु नारायण के पास, क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी VMWare रंगराजन रघुराम के पास, ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म vimeo की कमान अंजली सूद के हाथों में, गूगल क्लाउड के प्रमुख थॉमस कूरियन, नेटऐप के मालिक जॉर्ज कुरियन और पालो अल्टो नेटवर्क्स की कमान निकेश अरोड़ा के पास है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
उमर सैफ़ ने लिखा है, ''अब इंतज़ार है कि कोई भारतीय फ़ेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग की जगह लेगा.''
सैफ़ अगले ट्वीट में कहा है, ''दुनिया की टॉप टेक कंपनियों के भारतीय सीईओ आईआईटी से पढ़े हैं. कई पाकिस्तानी पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान में आईआईटी की तरह कोई सरकारी टेक यूनिवर्सिटी क्यों नहीं है? दरअसल, हमारे यहाँ हैं लेकिन ओछी राजनीति और अक्षमता हावी हो गई. इस तरह के संस्थान राष्ट्रीय संपत्ति बन सकते हैं और हमें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में मदद करेंगे.''
मुबाशिर नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र्स ने एक तरफ़ भारत के चर्चित सीईओ की तस्वीर लगाई है और दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के कुख्यात चरमपंथियों की. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मुबाशिर ने लिखा है, ''भारत बनाम पाकिस्तान.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वहीं पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार वसीम अब्बासी ने पैट्रिक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया वाले एलन मस्क के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ''गूगल, माइक्रोसॉफ़्ट, एडोब, आईबीएम, पालो अल्टो नेटवर्क्स और अब ट्विटर भारतीयों के हाथों में.'' अब्बासी के इस ट्वीट को मुबाशिर ने भी रीट्वीट किया है.
अदनान सिद्दीक़ी नाम के एक ट्वीटर यूज़र्स ने लिखा है, ''एक तरफ़ भारत है, जो दुनिया को अपना बेस्ट ब्रेन दे रहा है और अपनी पहचान बना रहा है और दूसरी तरफ़ हम हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
पाकिस्तान के ही अली अज़हर नाम के एक और ट्विटर यूज़र ने सत्या नडेला, सुंदर पिचाई और पराग अग्रवाल की तस्वीर लगाई है और दूसरी तरफ़ पाकिस्तान की कुछ तस्वीरें. इस कोलाज को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कैप्शन दिया है- दुश्मन और अपुन.
सुषमा स्वराज का भाषण
पराग अग्रवाल के सीईओ बनने की ख़बर पाकिस्तानी मीडिया में भी प्रमुखता से छपी है. पराग अग्रवाल के सीईओ बनने पर पाकिस्तान के कुछ ट्विटर हैंडल से भारत की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में दिया गया भाषण का वीडियो क्लिप भी शेयर किया जा रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
सुषमा स्वराज के इस भाषण का वीडियो क्लिप पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र सुहैल नूर ख़ान ने ट्वीट किया है. इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ''भारत और पाकिस्तान में यही अतंर है. भारत में जन्मे पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बने हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है. तालिबान ने आतंकवाद की ट्रेनिंग पाकिस्तान में ली और अफ़ग़ानिस्तान में शासक बन गया.''
सुषमा स्वराज ने यह भाषण सितंबर, 2017 में दिया था. इस भाषण में सुषमा स्वराज ने कहा था, ''भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपने घरेलू विकास को कभी थमने नहीं दिया. 70 वर्ष के दौरान अनेक दलों की सरकारें आईं लेकिन हर सरकार ने विकास की गति को जारी रखा.''
''सभापति जी, हमने आईआईटी बनाए, हमने आईआईएम बनाए, हमने एम्स जैसे अस्पताल बनाए, हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान बनाए. पर पाकिस्तान वालों, आपने क्या बनाया? आपने हिज्बुल मुजाहिदीन, हक्क़ानी नेटवर्क, जैश-ए-मोहम्मद बनाया और लश्कर-ए-तैयबा बनाया. हमने स्कॉलर, सांइटिस्ट और डॉक्टर पैदा किए और आपने जिहादी पैदा किया.''
पाकिस्तान के हमज़ा बलोच ने भी भारतीय सीईओ के नाम लिखते हुए लिखा है- ये भारत ने दिए और हमने?
कॉपी- रजनीश कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














