पराग अग्रवाल: ट्विटर के नए सीईओ को कितना जानते हैं आप?

पराग अग्रवाल

इमेज स्रोत, Linkedin/parag agrawal

ट्विटर को नए सीईओ मिल गए हैं. पराग अग्रवाल इस पद पर चुने गए हैं. वो आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं.

अग्रवाल ट्विटर के सह-संस्थापक और अब तक सीईओ रहे जैक डोर्सी की जगह लेंगे. डोर्सी ने सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी और पराग अग्रवाल के चुने जाने की जानकारी दी.

उन्होंने ये भी बताया कि पराग अग्रवाल को किन खूबियों की वजह से सीईओ बनाया गया है.

डोर्सी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए पत्र में लिखा, ''क़रीब 16 साल तक कंपनी में सह संस्थापक, सीईओ, चेयरमैन, कार्यकारी चेयरमैन, अंतरिम सीईओ, सीईओ आदि की भूमिकाएं निभाने के बाद मैंने तय किया है कि ये मेरे जाने का समय है. पर क्यों?''

''पहली ये कि पराग अग्रवाल अब सीईओ बन रहे हैं. हमारी कंपनी के बोर्ड ने सारे विकल्प खंगालने के बाद सर्वसम्मति से इसके लिए पराग को चुना है. वो कंपनी और इसकी ज़रूरतों को काफ़ी गहराई से समझते हैं, इसलिए वो काफ़ी समय से मेरी भी पसंद रहे हैं.''

जैक डोर्सी

इमेज स्रोत, Getty Images

पराग की गिनाईं खूबियां

डोर्सी ने बताया कि कंपनी के हर अहम फ़ैसले के पीछे पराग रहे हैं. वो क़ाफ़ी उत्सुक, खोजबीन करने वाले, तार्किक, रचनात्मक, महत्वाकांक्षी, जागरूक और विनम्र हैं.

उन्होंने लिखा, "वो दिल और आत्मा से टीम का नेतृत्व करते हैं. वो ऐसे हैं कि मैं उनसे रोज कुछ सीखता हूं. सीईओ के रूप में मेरा उन पर बहुत भरोसा है."

डोर्सी के अनुसार, उनके इस्तीफ़ा देने की दूसरी वजह ये है कि ब्रेट टेलर कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन बनने को तैयार हुए हैं.

उन्होंने लिखा," जब मैं सीईओ बना तो उन्हें बोर्ड को ज्वाइन करने को कहा था और वो हर लिहाज से शानदार हैं. मुझे उनके नेतृत्व को लेकर काफ़ी भरोसा है. आपको नहीं पता कि उन्हें ये काम देने से मुझे कितनी ख़ुशी हुई है."

उन्होंने आगे बताया कि तीसरी वजह "आप सब हैं. इस टीम से हमारे बहुत से ख़्वाब हैं और इसकी क्षमता को लेकर काफ़ी भरोसा है."

हालांकि, उन्होंने कहा कि अब वो कंपनी के बोर्ड में अपने कार्यकाल तक काम करेंगे ताकि पराग और ब्रेट की मदद हो सके. उसके बाद वो बोर्ड भी छोड़ देंगे.

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि मैं पराग को टीम को लीड करने का मौक़ा दूं."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

पराग अग्रवाल ने क्या कहा?

पराग अग्रवाल ने भी जैक डोर्सी और दूसरे साथियों का आभार जताया.

उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए पत्र में लिखा, ''शुक्रिया जैक, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. और मैं आपसे लगातार मिलने वाली सलाह और आपकी दोस्ती के लिए आभारी हूं. आपने मुझ पर जो भरोसा जताया उसके लिए भी मैं आभारी हूं. मैं पूरी टीम का आभारी हूं कि उन्होंने हमारे भविष्य में भरोसा जताने की प्रेरणा दी.''

''मैं इस कंपनी से 10 साल पहले तब जुड़ा था, जब इसमें एक हज़ार से कुछ कम कर्मचारी थे. भले ही ये एक दशक पहले की बात है पर मेरे लिए ये कल जैसा ही है. मैंने इस दौरान कई उतार-चढ़ाव, चुनौतियां, जीत और ग़लतियां देखीं. लेकिन तब भी और अब भी मैं ट्विटर का गज़ब का प्रभाव और इसकी लगातार हो रही प्रगति देखता हूं.''

पराग अग्रवाल ने लिखा, ''हमने अपने उद्देश्यों को पाने के लिए अपनी रणनीति को हाल ही में अपडेट किया है. लेकिन, हमारे सामने चुनौती है कि उसे कैसे लागू करें और नतीजे हासिल करें ताकि ट्विटर को अपने उपभोक्ताओं, शेयरधारकों और आप सभी के लिए सबसे बेहतर बनाया जा सके.''

''दुनिया हमें इस समय देख रही है बल्कि पहले से भी कहीं ज़्यादा. कई लोगों के अलग-अलग नज़रिए और विचार होंगे क्योंकि वो ट्विटर और हमारे भविष्य की फिक्र करते हैं और इससे पता चलता है कि हम जो काम कर रहे हैं वो मायने रखता है. आओ, दुनिया को ट्विटर की पूरी क्षमता दिखाएं!"

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)